-टूयनिशया, अर्जनटीना, साउथ सूडान, सैलिस सांगा, इजिप्ट, जिम्बावबे, वरूंडी के कलाकारों ने खूबसूरत प्रस्तुति से पर्यटकों को किया निहाल
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| 33 वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की बड़ी चौपाल में देश विदेश परमपरागत गीत संगीत के मनारेजन के साथ साथ पर्यटकों को व्यंगता नाटक तथा समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों से सामाजिक दायित्व के प्रति नैतिक कर्तव्य निभाने का संदेश भी दिया जा रहा है। एक के बाद एक मनोरजंन व दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति से पर्यटक दिनभर संगीत के सूत्र में बंधे रहे। मंगलवार को मानव रचना इंटर नैशनल युनिवर्सिटी छात्र छात्राओं ने क्या होता है मां बाप का प्यार तथा क्यों नहीं पढ़ सकती बेटी थीम पर समूह नृत्य का मंचन किया। दमदार मंचन के भाव में पर्यटक इस कदर बहे कि सबको सोचने पर विवश कर दिया।
टयूनिशया के कलाकारों द्वारा उनके देश में खुशी व खास अवसरों पर बजाए जाने वाले परम्परागत गीत व संगीत की प्रस्तुति को पर्यटकों ने खूब सराहा। अर्जनटीना के टोंगो ग्रुप द्वारा फुटबाल सॉग से लोगों की तालिया बटोरी। इसके उपरांत महाराष्टï्र की संस्कृति में रचे बसे कोकन व पालकी नृत्य ने सबकों तालियां बजाने पर विवश कर दिया। साउथ सुडान, सैलिस सांगा, वरूंडी का ड्रम डांस, जिम्बावबे का कुबां नृत्य तथा इजिप्ट, अंबाला के मिर्जा जट सहित दर्जनों कार्यक्रमों ने बड़ी चौपाल पर दिनभर समां बाधे रखा।