todaybhaskar.com
faridabad| पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से ही स्वच्छ फरीदाबाद मिशन पूरा किया जा सकता है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने क्लीन सेक्टर-14 अभियान का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
सेक्टर-14 आरडबल्यूए की तरफ से आयोजित सफाई अभियान की तारीफ करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि सभी सेक्टरों और कॉलोनी निवासियों को इसका अनुसरण करना चाहिए क्योंकि जनभागेदारी के बिना स्वच्छता मिशन को पूरा करना संभव नहीं है। विपुल गोयल ने कहा कि शहर को स्वच्छ करने के लिए निजी कंपनियों से सर्वे करवाया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्वच्छता के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही उन्होने लोगों से भी गंदगी ना फैलाने की अपील की ।
उन्होने कहा कि फरीदाबाद में जल्द ही रात में सफाई अभियान की शुरूआत की जाएगी। सभी पार्कों में एलईडी लगाने का कार्य किया जाएगा और पत्तों से खाद तैयार करने वाली मशीनें भी लगाई जाएंगी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है और उनकी कोशिश है कि फरीदाबाद इसमें अग्रणी शहरों में शुमार हो। विपुल गोयल ने कहा कि साफ सफाई के साथ हमें पर्यावरण और पक्षियों का ख्याल भी रखना होगा। उन्होने कहा कि 21 अप्रैल को सेक्टर 12 के कन्वेन्शन सेंटर में सेव चिडिया,सेव बर्ड अभियान की भी वो शुरूआत करेंगे और सभी को वाटर हैंगिंग पॉट वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर विपुल गोयल ने पार्क में 8 लाख की लागत से बनने वाले ट्रैक के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। वहीं इस मौके पर डिप्टी मेयर और स्थानीय पार्षद मनमोहन गर्ग ने भी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए दावा किया कि स्वच्छता अभियान में अगर जनता 1 कदम चलेगी तो निगम 3 कदम चलने का काम करेगा। इस स्वच्छता अभियान में डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,उद्योगपति केसी लखानी,सेक्टर 14 आरडब्ल्यूए के प्रधान श्री शंकर खंडेलवाल,सुनील गुलाटी,एसएसमान,सज्जन जैन,आरके जैन, आरएसगांधी, एडवोकेट डीपी भडाना,बीआर भाटिया,नवनीत झाम समेत सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।