फरीदाबाद विस में होंगे पूर्ण विकास कार्य

फरीदाबाद विस में होंगे पूर्ण विकास कार्य
aman goel, vipul goel
उद्धघाटन अवसर पर मौजूद अमन गोयल व अन्य

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा के विकास में कोई कोर-कसर नही छोड़ी जाएगी। इस विधान सभा क्षेत्र की सभी सडकें आने वाले दिनों में चमकती नजर आएंगी। यह विचार भाजपा विधायक विपुल गोयल के भाई अशोक गोयल ने सेक्टर नौ दस  डिवाइडिंग रोड पर 51 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए गोयल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वे सभी जनसुविधाएं मिलेंगी  जिसकी  उन्हें  जरूरत हैं। उन्होने कहा कि वे  विधायक विपुल गोयल इस विधानसभा क्षेत्र मे समान रूप से विकास कार्य करवा रहें हैं। सभी जगह बिजली, पानी, सडक़ व सफाई आदि जैसी आवश्यक जनसुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कोताही नही बरत रहें हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले दिनों में कई बड़ी परियोजनाएं लाइ जाएंगी । उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृषणपाल गुर्जर के सहयोग के क्षेत्र को संपूण विकसित विधान सभा क्षेत्र बनाया जाएगा ।
इस मौके पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल, पार्षद धनेश  अदलक्खा, पार्षद कुलदीप तेवतिया, पार्षद राम कुमार, एन के गर्ग भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, युवा भाजपा नेता अभिषेक  शर्मा, विपिन, दीपक, मनोज, अनुराग, रोहन, सत्यम, वाई पी भल्ला, जे पी गुप्ता, सुनील आनंद, एम एल उप्पल, बी यस टरियल, रामेश्वर गर्ग, चतुर्भुज गर्ग, जीतेन्द्र मंगला, आर यस डागर, दीपक छाबड़ा, ललित गुप्ता, बॉबी शर्मा,  देवराज चौहान, हरीश योगी, पुरुषोत्तम गर्ग आदि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY