Yashvi Goyal
Faridabad। यह हमारे और शहर दोनों के लिए दुर्भाग्य की बात है कि जिस शहर में पर्यावरण मंत्री रहते हैं वह शहर प्रदूषण में रोज नए कीर्तिमान बना रहा है। शहर में रह रहे केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं हरियाणा सरकार के मंत्री को सामंजस्य बनाकर शहर की तरक्की के लिए काम करना चाहिए, लेकिन यह दोनों आपस में लडक़र अपने को बड़ा साबित करने में जुटे हुए हैं। पेश है वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन भड़ाना से टुडे भास्कर की संपादक यशवी गोयल के साथ खास बात-चीत के कुछ अंश :-
Faridabad। यह हमारे और शहर दोनों के लिए दुर्भाग्य की बात है कि जिस शहर में पर्यावरण मंत्री रहते हैं वह शहर प्रदूषण में रोज नए कीर्तिमान बना रहा है। शहर में रह रहे केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं हरियाणा सरकार के मंत्री को सामंजस्य बनाकर शहर की तरक्की के लिए काम करना चाहिए, लेकिन यह दोनों आपस में लडक़र अपने को बड़ा साबित करने में जुटे हुए हैं। पेश है वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन भड़ाना से टुडे भास्कर की संपादक यशवी गोयल के साथ खास बात-चीत के कुछ अंश :-
#प्रदूषण के मुद्दे पर आपका क्या कहना है?
-बड़े ही शर्म की बात है जिस शहर में खुद पर्यावरण मंत्री रहते हैं। उस शहर का पर्यावरण इतना खराब है। मैं यह नहीं कहता कि प्रदूषण एक दिन में खत्म हो जाएगा लेकिन विदेशों में घूमने वाले पर्यावरण मंत्री शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए कोई विदेशी योजना लागू क्यों नहीं करते। पर्यावरण को साफ-स्वच्छ बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। चिकित्सकों के अनुसार पीएम 2.5 का स्तर 300 से ऊपर होते ही इसका असर फेफड़ों पर पडऩे लगता है। जबकि पर्यावरण मंत्री के शहर में पीएम 2.5 का स्तर कई बार 500 से भी पार जा चुका है। जिसका अर्थ है कि यह हवा सांस लेने लायक ही नहीं बची है।
-बड़े ही शर्म की बात है जिस शहर में खुद पर्यावरण मंत्री रहते हैं। उस शहर का पर्यावरण इतना खराब है। मैं यह नहीं कहता कि प्रदूषण एक दिन में खत्म हो जाएगा लेकिन विदेशों में घूमने वाले पर्यावरण मंत्री शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए कोई विदेशी योजना लागू क्यों नहीं करते। पर्यावरण को साफ-स्वच्छ बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। चिकित्सकों के अनुसार पीएम 2.5 का स्तर 300 से ऊपर होते ही इसका असर फेफड़ों पर पडऩे लगता है। जबकि पर्यावरण मंत्री के शहर में पीएम 2.5 का स्तर कई बार 500 से भी पार जा चुका है। जिसका अर्थ है कि यह हवा सांस लेने लायक ही नहीं बची है।
#भाजपा की शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के बारे में क्या कहना चाहते हैं?
-कौन सी स्मार्ट सिटी, यदि इस शहर का हाल देखें तो दिन पर दिन बदत्तर होता जा रहा है। शहर को सिक्स लेन हाईवे कांग्रेस सरकार ने दिया। मेट्रो ट्रेन कांग्रेस लेकर आई। भाजपा केवल स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। यह सिर्फ एक बड़ा घोटाला है। जो भाजपा के सत्ता में से जाने के बाद खुलेगा। हमें दुख है कि साथ में बसा गुरुग्राम शहर आज इतनी तरक्की कर गया है और फरीदाबाद शहर पांच साल में लगातार पिछड़ रहा है।
-कौन सी स्मार्ट सिटी, यदि इस शहर का हाल देखें तो दिन पर दिन बदत्तर होता जा रहा है। शहर को सिक्स लेन हाईवे कांग्रेस सरकार ने दिया। मेट्रो ट्रेन कांग्रेस लेकर आई। भाजपा केवल स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। यह सिर्फ एक बड़ा घोटाला है। जो भाजपा के सत्ता में से जाने के बाद खुलेगा। हमें दुख है कि साथ में बसा गुरुग्राम शहर आज इतनी तरक्की कर गया है और फरीदाबाद शहर पांच साल में लगातार पिछड़ रहा है।
#कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल विमान खरीदारी को लेकर घोटाले का आरोप लगा रहे हैं, आप क्या कहेंगे?
– राफेल घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने वाला है। जिस राफेल विमान की डील कांग्रेस के समय 600 करोड़ रुपये की तय हुई थी। आज वहीं राफेल बीजेपी सरकार 16 सौ करोड़ रुपये में खरीद रही है। बीजेपी सरकार केवल आधुनिक राफेल विमान के नाम पर नहीं बच सकती। प्रधानमंत्री को संसद में आकर बताना होगा कि इस राफेल विमान में किस प्रकार की सुविधाएं हैं।
– राफेल घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने वाला है। जिस राफेल विमान की डील कांग्रेस के समय 600 करोड़ रुपये की तय हुई थी। आज वहीं राफेल बीजेपी सरकार 16 सौ करोड़ रुपये में खरीद रही है। बीजेपी सरकार केवल आधुनिक राफेल विमान के नाम पर नहीं बच सकती। प्रधानमंत्री को संसद में आकर बताना होगा कि इस राफेल विमान में किस प्रकार की सुविधाएं हैं।
#राजनीति के अलावा समाजसेवा के बारे में क्या सोचते हैं?
–मेरे पिता श्री करतार भड़ाना जी ने पिछले तीस साल से एक स्कूल में कुछ बच्चों को गोद लिया है। जिनका शिक्षा से लेकर हर प्रकार का खर्च वह उठाते हैं। उनसे ही प्रेरणा लेकर अब मैं उन बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रहा हूं। हालांकि मेरा मानना है कि दान गुप्त होना चाहिए। मैं गुप्त दान में विश्वास रखता हूं। मेरे यहां कोई भी जरूरतमंद किसी भी काम को लेकर आता है तो वह खाली हाथ नहीं जाता।
–मेरे पिता श्री करतार भड़ाना जी ने पिछले तीस साल से एक स्कूल में कुछ बच्चों को गोद लिया है। जिनका शिक्षा से लेकर हर प्रकार का खर्च वह उठाते हैं। उनसे ही प्रेरणा लेकर अब मैं उन बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रहा हूं। हालांकि मेरा मानना है कि दान गुप्त होना चाहिए। मैं गुप्त दान में विश्वास रखता हूं। मेरे यहां कोई भी जरूरतमंद किसी भी काम को लेकर आता है तो वह खाली हाथ नहीं जाता।
#एक युवा होने के नाते युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं?
–युवाओं से आग्रह है कि वह जीवन में एक लक्ष्य जरूर बनाएं और उसे पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें क्योंकि प्रयास करने वाले को हमेशा सफलता प्राप्त होती है।
–युवाओं से आग्रह है कि वह जीवन में एक लक्ष्य जरूर बनाएं और उसे पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें क्योंकि प्रयास करने वाले को हमेशा सफलता प्राप्त होती है।
#जीवन परिचय
जन्म– 20 सितंबर 1981 (अनंगपुर)
शिक्षा- बीबीए (अमेरिका)
पिता का नाम-करतार भड़ाना
जन्म– 20 सितंबर 1981 (अनंगपुर)
शिक्षा- बीबीए (अमेरिका)
पिता का नाम-करतार भड़ाना