पूर्व सांसद के घर दामाद ने किया ड्रामा

पूर्व सांसद के घर दामाद ने किया ड्रामा
demo photo

todaybhaskar.com
faridabad। फरीदाबाद से भाजपा के पूर्व सांसद रामचंद बैंदा के घर सोमवार देर रात उनके बेटी दामाद, नाती, नतिनी सहित पांच लोगों ने हमला बोल दिया| हमलावरों ने राम सिंह के घर का मुख्य गेट और अंदर खड़े वाहन तोड़ डाले। सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। ससुर-दामाद के बीच कलह की वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है।
रामचंद बैंदा सेक्टर 14 स्थित बंगले में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक दिल्ली स्थित सरिता विहार में एक लैट है। इसके मालिकाना हक को लेकर रामचंद्र बैंदा और झाड़सेंतली गांव निवासी उनके दामाद धन सिंह डागर से विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष के बीच इस प्रॉपर्टी के हक को लेकर कई बार बहस और पंचायतें भी हो चुकी हैं लेकिन कोई फैसला नहीं निकला। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे धन सिंह डागर अपनी पत्नी राजबाला, भांजे जतिन, भांजी पूजा और एक दोस्त के साथ तीन कारों से रामचंद्र बैंदा के घर पहुंचे। ज्यादा रात होने की वजह से रामचंद्र बैंदा ने नौकरों को मुख्य दरवाजा खोलने से मना कर दिया। इस पर गुस्साए धन सिंह डागर ने कार से टक्कर मार कर मुख्य दरवाजा तोड़ दिया।
बंगले में अंदर खड़े वाहनों को भी अपनी कार से टक्कर मार कर छतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर सेक्टर 12 थाने और सेक्टर 14 चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राजबाला सहित पांचों को हिरासत में ले लिया। एसएचओ सेक्टर 12 इंस्पेक्टर हंसराज ने बताया कि रामचंद्र के बेटे दयानंद की शिकायत पर पांचों के खिलाफ जबरन घर में घुसने, तोडफ़ोड़, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY