प्रत्येक व्यक्ति को समाज के उत्थान में अपना सहयोग देना चाहिए: टोनी

प्रत्येक व्यक्ति को समाज के उत्थान में अपना सहयोग देना चाहिए: टोनी
toni phalvan faridabad,
गुरू गोबिन्द सिंह दे प्रकोशोत्सव पर गुरूद्वारा श्री सिंघ सभा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते सेवादार टोनी पहलवान व अन्य।
toni phalvan faridabad,
गुरू गोबिन्द सिंह दे प्रकोशोत्सव पर गुरूद्वारा श्री सिंघ सभा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते सेवादार टोनी पहलवान व अन्य।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। गुरू गोबिन्द सिंह दे प्रकाशोउत्सव के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा शास्त्री कालोनी सेक्टर 19 में  अखंण्ड पाठ व नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से सेवादार टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान) उपस्थित थे। इस मौके पर टोनी पहलवान ने कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह के द्वारा बताये गये रास्तों पर चलकर समाज के उत्थान में अपना अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह ने सदैव सच्चाई व ईमानदारी का पाठ समाज को दिया उसको कायम रखते हुए हम सदैव सच्चाई व ईमानदारी से अपने कार्यो को करना चाहिए क्योकि जो भी व्यक्ति सच्चाई व ईमानदारी से अपने कार्य को करेगा वह अपने जीवन व काम में विफल नहीं हो सकता।
इस मौके पर प्रधान जरमेज सिंह व महासचिव हरबंस सिंह मठारू ने कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह दे प्रकोशोत्सव पर अखण्ड पाठ का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रृद्धालुओ ने हिस्सा लिया। उसके पश्चात गुरूद्वारे में विशाल कीर्तन में महेन्द्र सिंह रागी ने अपने शब्द कीर्तन से आये हुए श्रृद्धालुओं को भाव विभोर किया। इस मौके पर आये हुए सेवादार टेकचंद नंद्राजोग टोनी पहलवान, प्रधान जरमेज सिंह, महासचिव हरबंस ङ्क्षसह मठारू  द्वारा स.इकबाल सिंह विर्धी सहित अन्य को सरोपा भेंट किया। इस मौके पर मूलराज नन्द्रजोग ,नरेन्द्र सिंह कलशी, बलदेव राज, सूरत सिंह, साहब सिंह विर्क, इकबाल सिंह, बलविन्द्र सिंह, जोगिनद्र सिंह पलाह, ज्ञानी महेन्द्र सिंह, करनैल सिंह, गुरू शरण सिंह, सरबजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अमर सिंह, साहिल नन्द्राजोग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY