आयुष्मान भारत योजना से हर गरीब को मिलेगा लाभ- राजेश नागर

आयुष्मान भारत योजना से हर गरीब को मिलेगा लाभ- राजेश नागर
rajesh nagar bjp faridabad,

Todaybhaskar.com
Faridabad| तिगांव विधानसभा के गांव फत्तुपुरा में आज वरिष्ठ भाजपा नेता तिगांव राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया गया। राजेश नागर के गांव में पहुंचने पर उपस्थित युवाओं के एक जनसमूह ने उन्हें बाईक रैली के माध्यम से जनसभा स्थल तक पहुंचाया और  पूरे रास्ते में जगह-जगह पर राजेश नागर का महिलाओं, वृद्ध, वृद्धाओं सहित युवाओं ने जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया। जनसभा स्थल पर पहुंचते ही ढोल नगाडों एवं गांव की सरदारी ने राजेश नागर का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा के विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में बिजली सस्ती करके हरियाणा वासियों को एक नायाब तोहफा दिया है जिससे हरियाणा प्रदेश के सभी निवासी खुश भी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जब से सत्ता संभाली है तभी से हरियाणा वासियों को विशेष योजनाओं का लाभ मिल रहा है साथ ही उन्हें कई ऐसी सुविधाएं दिलवाई जा रही है। जिसकी प्रदेश की जनता हकदार थी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा आज देश के नम्बर 1 प्रदेश के नाम से जाना जाता है क्योंकि हरियाणा पहला प्रदेश है जहां लोगों को घर बैठे विकास मिल रहा है। आज गांव हो या शहर, कालोनी हो या झुग्गी सभी जगह एक समान विकास और एक समान सम्मान सबको मिल रहा है हर वर्ग आज भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।
इस अवसर पर राजेश नागर के समक्ष ग्रामीणों ने कुछ समस्याओं को रखा जिन पर उन्होंने जल्द ही उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया और कहा कि समस्याओं का नामोनिशान अगर कोई मिटा सकता है तो वह है भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि हरियाणा के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल के प्रयासों से भी हरियाणा तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर और केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने हरियाणा सहित फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनवाया और फरीदाबाद को न0 1 जिला बनाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोडी आज फरीदाबाद वीआईपी क्षेत्रों में गिना जाता है जिसका श्रेय माननीय मंत्री श्री गूर्जर एवं श्री गोयल को जाता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, पार्षद नरेश नम्बरदार, बाबू समरवीर, सत्यदेव मास्टर, संजीव सरपंच ताजूपुर, उमेद सरपंच भुआपुर, मनोज अधाना सरपंच फत्तुपुरा, आरडब्ल्यूए सैक्टर 85 सी ब्लाक बीपीटीपी से श्री डागर प्रधान, श्री सी पी मठारू  उपप्रधान, शैलेन्द्र सिंह, संदीप, सुनील, मनोज, आई पी खन्ना सहित बदरपुर सैद से उदय सिंह, मा. कमल सिंह, महीपाल सिंह, लिखीराम, खडग सिंह, राजपाल, राजू अधाना,  सुमेर सिंह, हंसराज थानेदार, नन्हे उर्फ राम प्रसाद, देशराज उर्फ पौदा मास्टर, श्रीपाल, श्री बल्ली, सुदेश, वीर सिंह अधाना, सतपाल अधाना, ईश्वर अधाना, हरीचंद वत्स शहाबाद, राजेन्द्र नम्बरदार भैंसरवाली, देवराज नागर भुआपुर, मोहित नागर युवा नेता अध्यक्ष तिगांव कालेज, बिजेन्द्र नागर जसाना सहित सैकडो की तादात में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY