Todaybhaskar.com
faridabad news| सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार पर वादाखिलाफी व कच्चे कर्मचारियों को पक्का न करने का आरोप लगाते हुए प्रदेशव्यापी आन्दोलन का ऐलान किया है। आन्दोलन के निर्णय के तहत पहले चरण में 4 से 20 जनवरी तक सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। आन्दोलन के अगले चरण में 30 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह कर जेल भरो आन्दोलन किया जायेगा।
आन्दोलन की यह घोषणा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा ने बुधवार को संघ के जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकारिणी की मीटिंग को संबोधित करते हुए की । जिला प्रधान आशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में मुख्य संगठनकर्ता बीरेन्द्र ड़गवाल, जिला सचिव युद्वबीर सिंह खत्री,वरिष्ठ उप प्रधान गुरचरण खाडियां के अलावा जिला एंव खंड कमेटी व विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरकत की । मीटिंग में 8 जनवरी को जिला का सम्मेलन चिमनी बाई धर्मशाला में आयोजित करने का निर्णय लिया । सर्व सम्मति से पारित किये प्रस्ताव में 17 जनवरी को परियोजना कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया और 6 जनवरी को ज्वांईट ट्रेड यूनियन कौंसिल की होने वाली कन्वैंशन में भी शामिल होने का निर्णय लिया गया ।
कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए महासचिव लाम्बा ने कहा की सरकार, सरकारी विभागों में निजीकरण की नीतियों को तेजी से लागू कर रही है । उन्होने कहा कि सरकार ने पहली नवम्बर से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भत्तो को संशोधित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन भत्ते अभी तक संशोधित नही किये । समान काम के लिए समान वेतन देने का पत्र तो सरकार ने जारी कर दिया लेकिन इसकी खामियों के कारण इसका लाभ कर्मियों को नही मिला और सरकार एकमुश्त पार्ट 1व 2 पर लागू नही करना चाहती । केशलेस मेडीकल सुविधा का लाभ भी उस कर्मचारी को मिल पायेंगा, जो मृत्यु के बिल्कुल नजदीक चला जायेगा । पत्नी व बच्चों को तब भी नही मिलेगा । खर्च की सीमा भी 5 लाख निर्धारित कर दी है ।
मुख्य संगठनकर्ता बीरेन्द्र सिंह ने कहा की सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पंजाब के समान वेतनमान देने, 15 हजार न्यूनतम वेतन देने व शिशु शिक्षा भत्ता दो गुणा करने के चुनावी घोषणा पत्र में किये वादो से मुकर गई है । जिसके कारण आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।
मीटिंग में अन्य के अलावा सकसं व विभागीय यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी राम आसरे यादव, जितेंद्र धनखड़, रविन्द्र अत्री, धीरज चंदीला, रामचरण पुष्कर, टीका राम शर्मा, अतर सिंह केशवाल, मास्टर भीम सिंह खुर्शिद अहमद, परमाल सिंह, धर्मबीर वैष्णो ,मुकेश बेनिवाल ,मास्टर राजकुमार आदि उपस्थित थे ।