todaybhaskar.com
faridabad । प्रस्तावित स्मार्ट सिटी में पावर इंफरास्ट्रक्चर इतना जर्जर हो चुका है कि सोमवार को हल्की सी बारिश के कारण ही सिटी में पूरा दिन कई जगह बिजली नहीं रही। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को बिजली संबंधित काम नहीं कर पाए। एनएचपीसी, जवहार कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, एनआईटी-पांच, एसजीएम नगर, सैनिक कॉलोनी, कपड़ा कॉलोनी में लोग पूरा दिन हलकान रहे।
शहर में सोमवार रात को आई बारिश के कारण एनएचपीसी पावर हाऊस में जंफर फूंक जाने पर रात को बिजली आपूर्ति बंद हो गई। सुबह के समय स्थानीय लोगों ने बिजली निगम की ओर से जारी किया गया शिकायतकर्ता नंबर पर फोन कर बताया तो बिजली कर्मी ने पावर हाऊस पर काम करना शुरू किया। एनएचपीसी में सोमवार रात आठ बजे गई बिजली मंगलवार शाम पांच बजे बहाल हुई। इसी कड़ी में एनआईटी-पांच, सैनिक कॉलोनी, तीन नंबर, नेहरू ग्राउंड में भी बिजली आपूर्ति पांच घंटे बाधित रही। जवाहार कॉलोनी में सुबह 9 बजे गई बिजली दोपहर एक बजे बहाल हुई। जवहार कॉलोनी निवासी रजनी ने बताया कि बिजली रात के समय भी गई थी और मंगलवार को दोपहर एक बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई जिससे पूरा दिन बिजली संबंधित काम नहीं हो पाया।