आम आदमी को बिजली निगम का झटका

आम आदमी को बिजली निगम का झटका
bijli bill

बिजली निगम ने गरीब आदमी के पैरों की जमीन खिसका दी
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से चावला कॉलोनी निवासी नन्द किशोर गुप्ता के घर 75 लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल भेजा गया है। बिजली बिल देखकर नन्द किशोर गुप्ता को झटका लगा है कि दो माह का बिल इतना कैसे आ सकता है। जबकि उनके मकान का साइज केवल 60 गज है और वह इसमें किसी प्रकार का कमर्शल प्रयोग भी नहीं करते हैं।
इस बिल को ठीक करवाने बिजली कार्यालय पहुंचे नन्द किशोर को तैनात एसडीओ फिलहाल बल भरने और उसके बाद देखने की बात कही तो उनके पांव तले जमीन ही खिसक गई। गौरतलब है कि पिछले कई साल से बिजली उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर गत वर्ष बिजली निगम की ओर से एक नई एजेंसी को बिजली मीटर रीडिंग लेने का ठेका दिया गया था। एजेंसी ने बिजली मीटर में आने वाली रिडिंग का फोटो खींचकर बिल बनाने का काम शुरू कर दिया था लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ताओं की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही है।
चावला कॉलोनी निवासी नन्द किशोर गुप्ता ने बताया कि उनका केवल 60 वर्ग गज के पलॉट पर मकान बना हुआ है। जिसका बिजली निगम ने दो माह का बिजली बिल 75 लाख रुपये से ज्यादा का बिल भेज दिया है। उनका कहना है कि जब वह बजली बिल ठीक करवाने पहुंचे तो एसडीओ ने उन्हें यह राशि जमा करवाने के लिए कहा। जिसे सुनकर वह कार्यालय से वापिस लौट आए।

rong bijli bill
-बिजली निगम की साइट से डाउनलोड किया गया बिजली बिल।

 

#समय पर नहीं बंटते बिजली बिल
उपभोक्ता नन्द किशोर ने बताया कि चावला कॉलोनी मेन मार्किट में कभी भी बिजली निगम की ओर से समय पर बिजली बिल नहीं भेजे जाते हैं। उपभोक्ताओं को स्वयं ही बिजली कार्यलय से बिल लेकर आने पड़ते हैं। जिस पर कई बार बिजली बिल लेट होने पर पेनल्टी भी उन्हें ही भरनी पड़ती है।

#यदि किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल गलत नहीं पहुंचता है। यदि ऐसा हुआ है तो उपभोक्ता मेेरे पास आए, मैं उस बिजली बिल का ठीक करवा दूंगा। उपभोक्ता को कोई भी परेशानी नहीं दी जाएगी।
-पीके चौहान, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम

 

LEAVE A REPLY