टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। बडखल की विधायक सीमा त्रिखा ने कहा है कि स्कूल शिक्षा के मन्दिर है जिसमें प्रवेश गरीब व अमीर सभी को मिलना चाहिए। निजी स्कूल प्रबंधकों को भी चाहिए कि जो नियम कानून शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने के लिए बनाये गये हैं वे उनका पालन करें। यह बात उन्होंने हरियाणा अभिवावक एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल से कही।
गुरूवार को मंच का एक प्रतिनिधि मंडल मंच के जिला अध्यक्ष शिवकुमार जोशी एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, संरक्षक सुभाष लांबा, उपाध्यक्ष के.सी. शर्मा अन्य पदाधिकारी एस.सी. गोयल, जे.पी. सिंघल, वेदप्रकाश, मूल चन्द आदि के साथ सीमा त्रिखा से उनके निवास पर मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर आग्रह किया कि वे ज्ञापन को अपने विचारों व अनुमोदन के साथ भिजवाए। ज्ञापन स्वीकार करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि वे शिक्षाविद् है और उन्होंने कई वर्षो तक प्राईवेट स्कूलों में शिक्षका के रूप में कार्य किया है अत: वह छात्र, अभिभावक व शिक्षकों की सभी समस्याओं से अच्छी तरह वाफिक है वह यह भी जानती है कि निजी स्कूलों को हरियाणा शहरी विकास पा्रधिकरण(हुडा) ने सस्ती शिक्षा प्रदान करने के नाम पर ही सरकारी भूूमि आवंटित की है अत: स्कूल व प्रबंधकों को सी.बी.एस.ई. के नियमों के साथ-साथ हुडा के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे फरीदाबाद में सरकारी शिक्षा को भी बढ़ाने के प्रयास में भी लगी हुई है और वे मंच को पूरा सहयोग देगी और उन्हें सौपे गए मांगपत्र को उचित कार्यवाही हेतू मुख्यमंत्री को पहुंचायेंगी।