शहीदों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं-   श्यामबीर भड़ाना

शहीदों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं-...
Shyambir Bhadana
TodayBhaskar.com
Faridabad| स्थानीय सेक्टर 21डी के सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया देश का 77वा स्वतंत्रता दिवस समारोह। समाजसेवी श्यामबीर भड़ाना ने बतौर मुख्य अतिथि पधार कर किया ध्वजारोहण । फरीदाबाद ,15 अगस्त :- आज यहां स्थानीय सेक्टर 21डी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में देश का 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं ब्लॉक पंचायत समिति फरीदाबाद के पूर्व सदस्य श्यामबीर भड़ाना ने बतौर मुख्य अतिथि पधार कर ध्वजारोहण किया । उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे देश की आजादी पर मर मिटने वाले और अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले अमर शहीदों को याद करने का है । आज हम सभी उन्हीं की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा व शांति का मार्ग अपना कर आजादी पाने की अलख जगाई तो वहीं दूसरी ओर हमारे क्रांतिकारी अमर शहीद भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव ने ब्रिटिश कुशासन का तख्तापलट करने के लिए फांसी के तख्ते को हंसते-हंसते चूम लिया। श्री  भड़ाना ने कहा कि बच्चों को हमेशा राष्ट्रहित सर्वोपरि रखते हुए अपनी शिक्षा पर पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही सफलता का एकमात्र साधन है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज देश को तरक्की की बुलंदियों पर ले जाने में कामयाब हुए हैं और इसी का परिणाम है कि  अमेरिका, ब्रिटेन व रूस जैसे बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का लोहा मानते हैं और उनका सम्मान खुलकर करते हैं जिससे कि हम सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है ।
इस अवसर पर लायंस क्लब अलकनंदा के समाजसेवी एवं शुभ अपार्टमेंट के  निवासी श्री अश्विनी चोपड़ा, सेक्टर 21डी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान संजय शुक्ला सहित आरडब्लूए के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण , मुख्य अतिथि श्री श्यामबीर भडाना  की धर्मपत्नी मधु भडाना, स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार शर्मा के अलावा शिक्षकगण, डॉ सीमा अग्रवाल, राजन कुमार , डॉ अनुराधा पांडे, नीतू मल्होत्रा,आशा तोमर, प्रिया यादव , सरिता यादव , अनीता अश्री सहित स्कूल के अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं,  पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी तिलक बिधूड़ी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री श्यामबीर भडाना ने स्कूल के बच्चों के लिए स्वतंत्रता दिवस के खुशी के मौके पर लड्डुओं का वितरण करवाया। श्रीमती मधु भड़ाना ने अपनी ओर से बच्चों के लिए 2100 रूपए की राशि भेंट की।

LEAVE A REPLY