औषधी नियंत्रण विभाग ने अवैध व्यवसायी पर कसी नकेल 

औषधी नियंत्रण विभाग ने अवैध व्यवसायी पर कसी नकेल 
faridabad news

Todaybhaskar.com
faridabad।औषधी नियंत्रण विभाग ने आज अवैध रुप से दवाओं का व्यवसाय करने वालों के खिलाफ एक बडा अभियान चला कर आधा दर्जन से अधिक दुकानों को सील किया है तथा हजारों रुपए की अवैध रुप से बेचे जाने के लिए रखी गई दवाएं भी बरामद की हैं। विभाग के छापामार दल ने अपने इस अभियान के दौरान दुकानो से गर्भपात में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाएं तथा नशे की दवाएं भी बरामद की हैं।
मिली जाानकारी के अनुसार औषधी नियंत्रण विभाग को पिछले कई दिनों से शिकायते मिल रहीं थी कि फरीदाबाद के गांव धौज में अवैध रुप से दवा का करोबार जोर शोर से चल रहा है। जिस पर प्रदेश के औषधी नियंत्रक नरेन्द्र आहुजा विवेक ने जिले के वरिष्ठ औषधी नियंत्रक अधिकारी करण गोदारा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें जिला औषधी नियंत्रक अधिकारी कृष्ण कुमार गर्ग तथा डाक्टर हरविंदर को शामिल किया गया। इस टीम ने सबसे पहले गांव धौज में मुस्कान मैडीकल स्टोर पर छापा मारा तथा छापे के बाद छापामार दल सन्न रह गया जब उनको मैडीकल स्टोर के संचालक मुबारिक अली ने बताया कि उसके पास किसी प्रकार का कोई दवा बेचने का लाईसेस नहीं है, यही नहीं मुबारिक अली इसी दुकान मे अपनी डाक्टरी भी करता था तथा उसके बाद डाक्टरी का भी कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला। छापा मार दल ने उसके पास से हजारों रुपए की अवैध रुप से बेचने के लिए दवाएं तथा गर्भपात में प्रयोग होने वाला समान बरामद किया।
इस बिषय में अधिक जानकारी देते हुए छापा मार दल का नेतृत्व कर रहे जिले के वरिष्ठ औषधी नियंत्रक अधिकारी करण सिंह गोदारा ने बताया कि मुबारिक अली के पास से बरामद सभी अवैध दवाओ तथा एमटीपी किट को सील कर इसकी सूचना पूुलिस को दे दी गई है। गोदारा के अनुसार इसके बाद गांव में ही चल रहे मोहित मैडीकल स्टोर पर छापा मारा गया  तो इस मैडकील स्टोर पर न तो मैडीकल स्टोर का मालिक मौके पर मौजूद था न ही दवा बेचने के लिए फार्मेसिस्ट ही मौके पर था। यही नहीं उसके स्टाक से भारी मात्रा मे नशे की दवाएं भी बरामद की गई, जिस पर टीम ने उस मैडीकल स्टोर को भी सील कर दिया।
छापामार दल की इस कार्रवाई के बाद पूरे गांव में हडकम्प मच गया तथा गांव के सभी दवा विके्रता अपनी अपनी दुकानों को बंद कर इधर उधर हो लिए। जिस पर छापा मार दल ने एक बडा कदम उठाते हुए गांव के सभी मैडीकल स्टोरो को सील कर दिया। श्री गोदारा ने बताया कि आज गांव धौज में सील किए गए मैडीकल स्टोरों में बिन्दल मैडीकल एजेंसी, हरियाणा मैडीकोज, नितिन सैनी मैडीकोज, न्यू नितिन सैनी मैडीकोज, प्रवीण मैडीकोज, खान मैडीकोज तथा नवीन कम्पयूटर शामिल हैं।
गोदारा ने बताया कि इन सभी के खिलाफ ड्रग एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए पुलिस चौकी धौज को लिख दिया गया है तथा कब्जे में ली गई दवाओं का कल कोर्ट से कस्टडी आर्डर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि  प्रदेश के औषधी नियंत्रक नरेन्द्र आहुजा के स्पष्ट निदेश है कि किसी भी सूरत में प्रदेश को कोई भी गैर कानूनी काम नहीं होने दिया जाएगा, इसी के तहत यह कार्रवाई  की गई है। उनके अनुसार विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी तथा यदि कोई भी व्यक्ति गलत काम करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY