शिक्षा का उजाला फैला रहा है dronacharya school – मूलचंद शर्मा

शिक्षा का उजाला फैला रहा है dronacharya school – मूलचंद शर्मा
dronacharya school faridabad
dronacharya school faridabad

-सेक्टर 23 ए स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
TodayBhaskar.com
 Faridabad| शिक्षा ही वो साधन है जिसके जरिए आज के समय में व्यक्ति अपना और समाज का जीवन सहूलियत भरा बना सकता है और द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल शिक्षा प्रदान करने का काम बखूबी कर रहा है। यह बात हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्कूल के वार्षिक उत्सव पर कही।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही मानव को श्रेष्ठता की ओर ले जाती है। आज के समय में अशिक्षित व्यक्ति को कोई नहीं पूछता है। इसलिए सभी को शिक्षित होने की ओर अग्रसर होना चाहिए। शर्मा ने कहा कि सभी अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए प्रयासरत रहें। खुद शिक्षित हों और दूसरों को शिक्षित बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल अपने यहां बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम कर रहा है। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक नवीन चौधरी ने बताया कि हमने छोटे बच्चों के लिए पूरी तरह वातानुकूलित विंग बनाया है जिससे कि बच्चे किसी भी मौसम में केवल पढऩे पर ध्यान दें। हम बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सामाजिकता भी सिखाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं स्कूल परिसर में विशाल तिरंगा राष्ट्रीयता की भावना को पोषित कर रहा है।
द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव प्रतिबिंब की थीम ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर आयोजित बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम समय को प्रतिबिंबित करते हुए थे। जिसका मूल वाक्य मैं समय हूं, मेरा कोई वर्ण नहीं, मैं तो हूं दर्पण, प्रतिबिम्ब दिखलाता तुम्हारा, को सभी ने सराहा। इससे पहले परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया वहीं स्कूल के निर्देशक नवीन चौधरी, प्रिंसिपल डॉ ममता शर्मा व अन्य ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद जयवीर खटाना, ज्योतिषाचार्य पं वीके शास्त्री, स्कूल के निर्देशक एकाडमिक्स केएल खुराना सहित हजारों की संख्या में बच्चे और अभिभावक भी मौजूद रहे।

 

 

फोटो- सेक्टर 23ए स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का उद्घाटन करते परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, साथ में निर्देशक नवीन चौधरी, पार्षद जयवीर खटाना व अन्य।

 

LEAVE A REPLY