यशवी गोयल
फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज में अनेक विषयों पर चर्चाएं होंगी। हमने आधी आबादी से आने वाली उन महिलाओं से बात की जो स्वयं को साबित करने के बाद अब समाज को सक्षम बनाने में जुटी हैं।
मशहूर गायनाकॉलोजिस्ट एवं सेक्टर 56 समयपुर रोड़ स्थित डॉ पवन अस्पताल की प्रोपराईटर डॉ नीति सिंह समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को रोकने के लिए महिलाओं को जागरूक कर रही है। वह हॉस्पिटल में आने वाली हर गर्भवती को समझाती है कि बेटी हो चाहे बेटा दोनो एक समान है|
डॉ. नीति सिंह का कहना है कि बेटियां बोझ नहीं होतीं। इन्हें आगे बढऩा का मौका मिले तो यह दो घरों को नाम ऊंचा करती हैं। उन्होंने बताया कि वह पवन अस्पताल में आने वाली हर गर्भवती को यह प्रेरणा देती है कि यदि बेटी होती है तो खुशियां मनाकर उसका स्वागत करें। डॉ. नीति सिंह जरूरतमंद महिलाओं को इलाज में भी मदद करती है। ताकि किसी भी महिला की पैसे के अभाव में जान न जा पाएं।