
– बाबा साहेब ने दलितों, महिलाओं और शोषितों को समाज में समान अधिकार दिलाने का किया काम: त्रिलोक चंद तंवर
Today Bhaskar.com
फरीदाबाद। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने दलितों को बल्कि महिलाओं और शोषितों को भी समाज में समान शिक्षा एवं न्याय पाने का अधिकार दिलाया है। यह बात मॉडर्न के.डी. पब्लिक हाई स्कूल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य पर उनके चित्र पर फूल अर्पित करते हुए चेयरमैन त्रिलोक चंद तंवर ने स्कूली छात्रों को कहीं। इस अवसर पर त्रिलोक चंद तंवर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने हाशिए पर खड़े और शोषितों के अधिकारों की वकालत करके न्यायपूर्ण और समावेशी भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि एक दूरदर्शी समाज सुधारक, बाबासाहेब ने अपना सम्पूर्ण जीवन अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनके काम ने एक ऐसे भारत की नींव रखी, जो जाति, पंथ या पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना हर नागरिक को सशक्त बनाने की आकांक्षा रखता है।
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि शिक्षा और रोजगार में भेदभाव के खिलाफ कानूनी सुरक्षा और समानता के मौलिक अधिकार मिलें। डॉ. अंबेडकर ने सुनिश्चित किया कि न्याय और निष्पक्षता के आदर्श हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला बनें।
तंवर ने स्कूली छात्रों से डॉ. अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने और दैनिक जीवन में उनकी शिक्षाओं को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का नारा दिया था, क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिसकी बदौलत व्यक्ति किसी भी पद को प्राप्त कर सकता है।
तंवर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके विचारों को कार्य रूप में लागू किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रगति और समृद्धि का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
modern kd public high school, faridabad, today bhaskar, yashvi goyal,