डॉक्टर ब्रांड बीज से खराब हुई गोभी की फसल

डॉक्टर ब्रांड बीज से खराब हुई गोभी की फसल
faridabad news
डॉक्टर ब्रांड दिखाते पीड़ित लोग
faridabad news
डॉक्टर ब्रांड दिखाते पीड़ित लोग

-15 एकड़ में बेकार हुई खेती से लाखों का नुकसान, सोमवार का किसान मिलेगें डीसी से
-गोभी के फूल के लिए तीन महीने से किसान बन रहे हैं स्वयं फूल
टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। गांव ददसिया में  एक नामी बीज कंपनी से फूल गोभी की फसल खराब हो गई है। तकरीबन 15 एकड़ में बोई गोभी की फसल में नही बनपाया फूल। किसानों का लाखों का नुकसान हो गया। लाखों की लागत की भरपाई के लिए पीडित किसान सोमवार को जिला उपायुक्त से मिलकर गुहार लगाएगें। गांव में तकरीबन दर्जनभर किसानों ने एक नामी कंपनी के बीज से गोभी की फसल बोई लेकिन इसबार इस फसल में फूल नही बनने से किसान परेशान हैं। किसानों का लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीडित किसानों की न कंपनी सुनवाई कर रही न ही बीज भंडार मालिक जहां से बीज खरीदा गया। उक्त किसान जिला उपायुक्त से मिलकर मुआवजे की मांग करेंगें।
किसान कृष्ण त्यागी ने बताया कि उन्होंने तकरीबन तीन एकड़ में गोभी बोई लेकिन इस बार गोभी में फूल नही बना, पेड काभी बडा हो चुका लेकिन फूल नही बन पाया जिसके चलते उन्होंने गोभी की फसल जोतनी पडी अन्यथा गेहूं के लिए देरी हो जाती। श्री त्यागी ने बताया कि उन्हे इसके चलते लाखों रूपये का नुकसान हो गया। किसान सुरेंद्र ने बताया कि डॉक्टर ब्रांड का गोभी बीज इस बार खराब निकला और उनकी फसल खराब हुई जिससे लाखों रूपये का नुकसान हो गया। बीज कंपनी से संपर्क किया गया लेकिन कोई सुनने वाला नही है। किसान रामपाल त्यागी ने बताया कि गांव में दस बारह किसान हैं जिन्होंने तकरीबन 20-25 एकड़ जमीन में गोभी की फसल बोई थी डॉक्टर ब्रांड के इस बीज से फसल में फूल नही बन पाया जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। सभी पीडित किसान सोमवार को जिला उपायुक्त डॉक्टर अमित अग्रवाल से मिलकर मुआवजे की मांग करेंगें।
गोभी बीज से खराब हुई गोभी की फसल होने वाले पीडित किसानों में पवन त्यागी, सुधीर, सुरेंद्र, रामपांल त्यागी, ताराचंद, महेश, विजय चैयरमेन, अजय-महेश, कृष्ण ने बताया कि उन्हें इस गोभी की फसल खराब होने से लाखों का नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY