विकलांगजन भी हैं हमारे समाज का अभिन्न अंग : कृष्णपाल गुर्जर

विकलांगजन भी हैं हमारे समाज का अभिन्न अंग : कृष्णपाल गुर्जर
krishan pal gujjar faridabad,
रजिस्ट्रेशन करवाते लोग

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सभी प्रकार के विकलांगजन हमारे समाज का अभिन्न अंग है जिन्हें कि उनकी योग्यतानुसार निजी क्षेत्र के संस्थानों ने रोजगार उपलब्ध करवाना विकलांगजन कार्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का परम कर्तव्य है ताकि वे भी समाज के विकास की मुख्य धारा के साथ आसानी से जुडऩे के साथ-साथ स्वावलम्बी भी बन सके।
यह उद्गार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सैक्टर-14 स्थित नशामुक्ति केन्द्र परिसर में जिला रैडक्रास सोसायटी तथा उक्त विभाग के अन्तर्गत संचालित नेशनल हैंडीकेप्ट फाईनेंस एण्ड डिवैल्पमेंट कार्पोरेशन द्वारा संयुक्त रूप से विकलांगजनों के लिए लगाए गए रोजगार मेला का दौरा करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में प्रकट किए। उनके साथ उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस रोजगार मेला में लगभग दो हजार शिक्षित व योग्य विकलांगजनों ने रोजगार हासिल करने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें से लगभग 800 लाभार्थियों को इस मेले में आई हुई निजी क्षेत्र की लखानी फुटवेयर, शिवालिक पेंटस, इन्डों ऑटोटेक तथा स्टार वायर जैसी लगभग एक दर्जन कम्पनियों के अलावा ए.वी.एन. स्कूल जैसे संस्थानों में भी रोजगार उपलब्ध करवाया गया। इस रोजगार मेंले में फरीदाबाद के सभी जाने-माने औद्योगिक संगठनों एफ.आई.ए., लघु उद्योग भारती,एफ.एस.एस.आई.ए., मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन, एफ.सी.सी.आई. तथा डी.एल.एफ. इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की पदाधिकारियों सहित सभी सम्बन्धित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस मौके पर  उक्त औद्योगिक संगठनों व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि नवदीप चावला,सजन जैन, कर्नल शैलेन्द्र कपूर, नरेश वर्मा, रमणीक प्रभाकर, टी.सी.धवन, अरूण बजाज, जे.पी. मल्होत्रा, श्रीराम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल,  दिनेश चन्द उक्त कारपोरेशन के मुख्य प्रबन्ध निदेशक पी.सी. दास व प्रबन्धक अनिल कौशिक, आई.टी.आई. के प्राचार्य भगत सिंह, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव डी.आर. शर्मा, उप जिला सिविल सर्जन डॉ. पी.सी. आर्य तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी, समाजसेवी तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY