क्या झूठ का सहारा लेकर कांग्रेस में शामिल हुए सुगन चंद जैन

क्या झूठ का सहारा लेकर कांग्रेस में शामिल हुए सुगन चंद जैन
deepender hooda
सुगन चंद जैन को पटका पहनाते राजयसभा सांसद deepender hooda

-गत जनवरी में ही आम आदमी पार्टी ने कर दिया था पदमुक्त
TodayBhaskar.com
Faridabad। हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले फरीदाबाद निवासी सुगन चंद जैन ने क्या कांग्रेसियों को झूठ बोलकर जोइनिंग ली थी। उन्हें फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सान्निध्य में राज्यसभा सांसद deepender hooda से पटका पहन कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कराई थी।
तब शहर के ही नेताओं ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को विश्वास दिलाया था कि सुगन चंद जैन आम आदमी पार्टी से फरीदाबाद विधानसभा के अध्यक्ष हैं और उन्हें कांग्रेस में शामिल करने से बड़ा फायदा हो सकता है। जिस पर अब आम आदमी पार्टी से फरीदाबाद जिला के अध्यक्ष harinder bhati aap ने खुलासा किया है कि सुगन चंद जैन को गत जनवरी में ही पदमुक्त कर दिया गया था। फिलहाल उनके पास आम आदमी पार्टी में कोई जिम्मेदारी या बड़ा पद नहीं था। ऐसे में आप के विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़कर जाने वाली बात गलत है। भाटी ने बताया कि ऐसे नेता समाज में क्या बदलाव करेंगे, जो झूठी जानकारी देकर दूसरी पार्टी ज्वाइन करते हैं।
आप के जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने बताया कि सुगन चंद जैन जैसे नेता चाइनीज माल हैं, जो हर जगह आसानी से मिल तो जाता है, लेकिन रिजेक्ट भी जल्दी हो जाता है।
चर्चा यह भी जोर पर है कि जो कांग्रेसी तंवर गुट में थे या फिर सैलजा गुट में थे आज वह मौका देखकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इर्द-गिर्द घूम कर वफादार दिखने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सत्ता के गलियारों को रचने वाले हुड्डा परिवार में उनकी दाल आसानी से गलने वाली नहीं है।
sugan chand jain aap

LEAVE A REPLY