13 लाख की लागत से करवाए विकास कार्य

13 लाख की लागत से करवाए विकास कार्य
Lalit nagar
तिगांव विधानसभा क्षेत्र में इंटर लॉकिग टाईलों से सड़क का उद्घाटन करते हुए

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-29 में आज क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने लगभग 13 लाख की लागत से लगने वाली इंटर लॉकिग टाईलों का सेक्टर के बुजुर्गाे से नारियल फुड़वाकर शुभारंभ करवाया।
इस अवसर पर सेक्टरवासियों ने विकास कार्य शुरू करवाने पर नागर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ललित नागर ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता से उन्होंने विकस के जो वायदे किए थे, अब उन वायदों पर खरा उतरने का वह भरसक प्रयास कर रहे है और धीरे-धीरे वह क्षेत्र में विकास कार्याे की शुरूआत करके जनता के प्रति अपने दायित्व को निभा रहे है।नागर ने कहा कि आज बेशक वह विपक्ष में है परंतु उनकी प्राथमिकता सदैव क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास करवाने की रही है और भाजपा सरकार में भी वह क्षेत्र में विकास कार्याे को करवाने एवं जनता के हितों की लड़ाई के लिए हर प्रकार का संघर्ष करने को पूरी तरह से कटिबद्ध है। श्री नागर ने कहा कि उन्होंने सदैव तिगांव विधानसभा क्षेत्र को अपना परिवार समझा है और क्षेत्र की सेवा एक लायक बेटे की तरह की है और अब जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर जो मान व सम्मान दिया है, उसके लिए वह ताउम्र उनके आभारी रहेंगे और क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाकर और लोगों के सुख-दुख में अपनी भागेदारी निभाकर अपने फर्ज को निभाते रहेंगे। श्री नागर ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके घर के दरवाजे क्षेत्र की जनता के लिए चौबीसों घण्टे खुले है और जनता कभी भी उनसे सहर्ष मिलकर अपनी समस्या बता सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह आपसी भाईचारे से मिलकर क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग दें ताकि तिगांव विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल क्षेत्र बनाया जा सके।
इस अवसर पर जे पी वैश्य, एस आर शर्मा, ए.के. सिंह, बेनी राम, जगजीत सिंह, गणेश भंडारी, पी.एन. शर्मा, ओ. पी. कौशिक, प्रेम सिंह, एम. के. गुप्ता, यू.के. आनंद, ओ. पी. दत्ता, सतीश कौशिक, मनोज नागर, रोहताश चौधरी, रजनीश खारी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY