-अवैध मीट की दुकानों का मुद्दा उठाएंगे डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। नगर-निगम की 26 अक्टूबर को होने वाली सदन की मीटिंग में डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग शहर में जगह-जगह खुली अवैध मीट की दुकानों का मुद्दा उठाएंगे। डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने बताया कि इस बार वह बैठक में यह मुद्दा उठाएंगे कि मीट की दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन की ओर से एक मापदंड तय किया जाए। ताकि अवैध मीट की दुकानें न खुल सकें।
बताते चले कि लिए डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने उपायुक्त को पिछले दिनों एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया था कि नवरात्र के दिनों में जगह-जगह खुली अवैध मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। ताकि वहां से गुजरने वाले व्रतियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। डिप्टी मेयर के पत्र पर उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए सभी मीट की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया था। जिस पर यह दुकाने बंद भी है। हालांकि लोगों ने सोशल मीडिय़ा एवं अन्य उनसे मिलकर इस बात को रखा कि यह अवैध मीट की दुकाने केवल नवरात्रि में ही नहीं बल्कि हमेशा बंद होनी चाहिए। क्योंकि यह लोग आस-पास गंदगी का माहौल रखते हैं। लोगों की मांग को देखते हुए डिप्टी मेयर इस बार होने वाली सदन की बैठक में मीट की दुकानों को लेकर मापदंड का मुद्दा रखने जा रहे हैं।