गणतन्त्र दिवस व चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक

गणतन्त्र दिवस व चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक
dc chandrashekhar
बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते उपायुक्त चन्द्रशेख।

todaybhaskar.com
faridabad| उपायुक्त चन्द्रशेखर ने जिला के सभी अधिकारियों की बैठक सचिवालय के छठी मंजिल पर स्थित कांफ्रेंस हाल में ली। बैठक का मुख्य उद्धेश्य 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस की तैयारियां, चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से करवाने तथा सभी अधिकारियों से परिचय करना रहा।
उपायुक्त ने कहा कि अन्य वर्षों की भांति इस बार भी गणतन्त्र दिवस धूमधाम से सैक्टर-12 के खेल परिसर में मनाया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतन्त्र दिवस पर झांकियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं तथा गणतन्त्र दिवस की प्रथम रिहर्सल 18 जनवरी को, द्वितीय रिहर्सल 21 जनवरी तथा फाईनल रिहर्सल 23 जनवरी को की जाएगी।
उन्होंने चुनाव के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से  सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अति-संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल से कार्य करें। डिजीटल इंडिया को बढ़ावा देने हेतु उन्होंने कहा कि अब फाईलों को साफ्टवेयर की सहायता से कम्पयूटर मे रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसेवा को सर्वोपरि समझें। सरकार द्वारा निर्धारित योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सभी अधिकारियों का उद्धेश्य होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में एक इनोवेटिव पहल करें। उन्होंने गुडगर्वनेंस डे पर सभी जिलावासियों को बधाई दी और सभी अधिकारियों को उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्धेश्य पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस नीति रहेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य दहिया, एसडीएम बल्लबगढ़ पार्थ गुप्ता व एसडीएम फरीदाबाद, महाबीर प्रसाद, डीसीपी वीरेन्द्र विज, सीटीएम गौरव आंतिल सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY