Yashvi Goyal
फरीदाबाद। शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर चुका विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल जल्द ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट अकादमी देने वाला है। इस क्रिकेट अकादमी में युवा प्रशिक्षण लेकर क्रिकेट को अपना करियर बना सकेंगे।
विद्यासागर के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि उनका स्कूल तिगांव के घरोड़ा में है, जहां मैं अक्सर बच्चों और युवाओं को क्रिकेट मैच खेलते देखता हूं लेकिन प्रशिक्षण के अभाव में वह इस खेल को अपना करियर नहीं बना पाते। जिसको लेकर घरोड़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशल स्कूल में ही उन्होंने क्रिकेट अकादमी बनाने का निर्णय लिया। क्रिकेट अकादमी में नेशनल क्रिकेट खिलाड़ी विजय यादव प्रशिक्षण देंगे। ताकि ग्रामीण युवा इस खेल को अपना करियर बना शहर का नाम रोशन कर सके। दीपक यादव ने बताया कि बहुत जल्द ही यह क्रिकेट अकादमी शुरू होने वाली है और ग्रामीण युवाओं को बाहर जाकर प्रशिक्षण नहीं लेना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बहुत ही कम दामों में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।