इनसिया दरीवाला पाण्डे ने महिला शोषण के प्रति जागरूक

इनसिया दरीवाला पाण्डे ने महिला शोषण के प्रति जागरूक
sai dham
निर्देशक इनसिया दरीवाला पाण्डे छात्रों को जागरूक करते हुए
sai dham

निर्देशक इनसिया दरीवाला पाण्डे छात्रों को जागरूक करते हुए

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। बहुचर्चित निर्भया काण्ड के बाद देश की महिलाओं को महिला शोषण के प्रति जागरूक करने के लिए दी कैंडीमैन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी निर्देशक इनसिया दरीवाला पाण्डे ने तिगांव रोड़ स्थित श्री शिरड़ी साई बाबा स्कूल के छात्र-छात्राओं को शोषण के प्रति जागरूक किया। पाण्डे ने यह जागरूकता कार्यक्रम प्रवेन्ट चाईल्ड सेक्सुअल एण्ड प्रवेन्ट कार्यक्रम के तहत आयोजित किया।
इस अवसर पर श्री शिरड़ी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता, एस.के.गुप्ता, प्रिंसीपल बीनू शर्मा, कै.ए.पिल्लै, एम.एल.मेहता, सुरेश, भाजपा नेत्री रीना शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
पाण्डे ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को न सिर्फ प्राईवेट अंगों के संदर्भ में विस्तृत रूप से बताया बल्कि स्वयं की रक्षा के उपाय भी बताए। उन्होंने एक डायाग्राम व डाक्यूमेंटरी के मार्फत बच्चों को आम जीवन में पेश आने वाली समस्याओं के बावत भी विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि आज के समय में रेप की वारदातों में बढ़ौतरी हो रही है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बचपन में शोषण के बावत पनपने वाली सोच है। हमें अपने बच्चों को बचपन से ही न सिर्फ सेक्स एजुकेशन के संदर्भ में जानकारी देनी होगी बल्कि शोषण के प्रति मुकाबला करने की मर्दानगी भी पैदा करनी होगी। आज एक बालिका अपने घर में भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है। आए दिन बेटी के साथ पिता द्वारा व बहन के साथ भाई द्वारा शारीरिक शोषण करने के मामले सामने आ रहे है। जोकि समाज के लिए एक चिंता का विषय बन गए है।
उन्होंने बताया कि आज 75 प्रतिशत के करीब शारीरिक शोषण के मामले घर में ही हो रहे है। उन्होंने कहा कि शारीरिक शोषण की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए स्कूल, समाज व पुलिस को अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने बताया कि  चाईल्ड शोषण को प्रदर्षित करने वाली उनकी फिल्म कैंडीमैन को दो-दो बेस्ट निर्देशक के पुरस्कार भी मिल चुके है। संस्थान के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता ने श्रीमती पाण्डे का स्कूल पहुुंचने पर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY