Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर अपनी ही पार्टी में चारों ओर से घिरते नजर आ रहे हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने आगे निकल कर बढ़त बना ली है। जानकारों के अनुसार अभी ललित जिले के आला नेताओं की मान मनौव्वल में ही लगे हैं जबकि गुर्जर अपने धुआंधार प्रचार की बदौलत पूरे लोकसभा क्षेत्र का एक बार दौरा कर भी चुके हैं।
लोकसभा चुनाव 2014 में फरीदाबाद के बाहुबली माने जाने नेता एवं चार बार सांसद रहे अवतार भड़ाना को मात्र 1 लाख 85 हजार 643 वोट प्राप्त हुए थे। जबकि उस समय कांग्रेस संगठन आज के मुकाबले अधिक मजबूत माना जाता था। जबकि आज बिना जिलाध्यक्ष के रही पार्टी ऐसे ही है जैसे बिना दूल्हे के बारात हो। ऐसे में अनेक वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर ललित नागर कांग्रेस का टिकट ले तो आए लेकिन उनका बड़े नेताओं को मनाने में ही समय निकला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार एक बड़े नेता ने तो उन्हें पार्टी का टिकट सरेंडर तक करने की सलाह दे डाली है।
उपलब्धि बताने को कुछ नहीं
पिछले पांच साल विधायक रहते ललित नागर ने सिर्फ विकास न होने का रोना रोया और स्थानीय सांसद के खिलाफ बातें कहते रहे। इसको लेकर उनके बीच अदालत में भी मुकदमा दाखिल हुआ। पार्षद अजय बैंसला कह रहे हैं कि नागर विधायक रहते कुछ नहीं कर पाए तो लोकसभा में वह क्या कर पाएंगे जबकि केंद्र में फिर मोदी सरकार आ रही है। ऐसे में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोग सोच समझकर वोट देंगे और सुशासन के लिए भाजपा को ही चुनेंगे। बैंसला का कहना है कि आज नहीं वर्षों से कृष्णपाल गुर्जर का पूरे हरियाणा से नाजा है। वह बड़े नेता हैं और हर इलाके में उनके समर्थक मौजूद हैं। वहीं ललित को अभी उनकी विधानसभा क्षेत्र में ही बहुत से लोगों ने नहीं देखा है।
जिस दल की सरकार उस दल का प्रतिनिधि चुनें
भाजपा के नेता कहते हैं कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिस पार्टी की सरकार होती है, उस दल के प्रतिनिधि के काम ज्यादा और सरलता से होते हैं। ऐसे में जबकि देश केंद्र में मोदी सरकार को लाने के लिए तैयार बैठा है, तो फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता भी अपने प्यारे कृष्णपाल गुर्जर को चुनने के लिए तैयार बैठी है।