कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
ashok tanwar
प्रदर्शन मौजूद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर व अन्य

todaybhaskar.com
faridabad। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम सभागार से एकत्रित होकर विशाल विरोध मार्च निकालते हुए सेक्टर-12 लघु सचिवालय के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन की विशेषता यह रही कि नगर निगम सभागार से आरंभ हुआ विरोध मार्च बीके चौक, नीलम चौक होता हुआ सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचा और इस दौरान युवाओं एवं महिलाओं ने इसमें अपनी सक्रिय भागेदारी निभाई और भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।
प्रदर्शन में मुख्य रुप से सीएलपी लीडर किरण चौधरी, फरीदाबाद प्रभारी प्रदीप जैलदार, विधायक ललित नागर, पूर्वमंत्री आफताब अहमद, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, विकास चौधरी आदि मौजूद थे।
इस अवसर परप्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि वर्ष 1938 से नेहरू जी का नेशनल हेराल्ड पेपर चल रहा है और इसकी बकायदा जांच भी हो चुकी थी, इसमें गांधी परिवार का कोई भी सदस्य दोषी नहीं पाया गया। इसके बावजूद अब इस मामले को केंद्र सरकार ने पुन: रिओपन करवाकर बदले की भावना से उन अफसरों के तबादले किए, जो जांच अधिकारी थे और बेवजह कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नाम डाले गए।
तंवर ने कहा कि उन्हें भारत की न्याय प्रणाली में पूरा विश्वास है और इसलिए हमारे नेता 19 दिसंबर को अदालत में जाएंगे, मगर जिस तरह से भाजपा सरकार बदले की भावना से राजनीति कर कांग्रेसी नेताओं को जबरदस्ती झूठे मामलों में फंसाने का कार्य कर रही है, उससे उनकी औछी मानसिकता झलक रही है। श्री तंवर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की इसी बदले की राजनीति के खिलाफ उनका यह विरोध मार्च है और अगर भाजपा सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो समूचे हरियाणा के कांग्रेसी कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर भाजपा सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ ईट से ईट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश सरकार ने हमारे विरोध मार्च के होर्डिंग उतरवा कर कार्यक्रम को खराब करने की कोशिश की परंतु प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि लोगों के दिलों से कांग्रेस के प्रेम को नहीं मिटाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि आगामी महीने होने वाले पंचायती चुनावों में ही प्रदेश की खट्टर सरकार की पोल पूरी तरह से खुल जाएगी और इन चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पडेगी।
तंवर ने उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आह्वान कि वह आगामी 19 दिसंबर को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर दिल्ली की पटियाला कोर्ट में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर केंद्र की भाजपा सरकार को करारा जवाब दें और 18 दिसंबर को अपने जिले में भाजपा नेताओं के पुतले फूंके। इस मौके पर पूर्वमंत्री एवं सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के बढ़ते जनाधार के चलते अपनी दमनकारी नीतियों के तहत देश में सीबीआई समेत अन्य जांच एजेंसियों का गलत उपयोग करके कांग्रेस के नेताओं को फंसाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता ने उनको अच्छे काम करने के लिए जनादेश दिया था परंतु वह उससे भटकते जा रहे है। पौने दो साल के अपने शासनकाल में वे हर स्तर पर फेल साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों का डटकर जवाब देगी और जनहित की लड़ाई सडक़ से संसद तक लड़ेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष, रोहित सिंगला, राजकुमार तेवतिया, बलजीत कौशिक, सतबीर डागर, सरदार परमजीत गुलाटी, किरण गोदारा, ओमपाल टोंगर, नरेश गोदारा, नेत्रपाल अधाना, मोहम्मद बिलाल, पं. राजेंद्र शर्मा, सत्यनारायण, ज्ञानचंद आहुजा, दिनेश चंदीला, गजेंद्र सिंह, सीमा रावत, सीमा जैन, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, महेंद्र शर्मा, रिंकू चंदीला, राजन ओझा, सुनील तेवतिया, राजू धारीवाल, गोपीचंद शर्मा,एसएल शर्मा, धीरेंद्र प्रताप, वीरपाल गुर्जर, अशोक रावल, अनीशपाल, रामजीलाल, संजय सोलंकी, रेनू चौहान  कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY