Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। फरीदाबाद के ऊंचा गांव में रहने वाले भगत सिंह ने सीएम विंडो पर दी शिकायत में नगर निगम के अधिकारी विशाल कौशिक पर ज्यादा संपत्ति बनाने और निगम के कामकाज में घालमेल का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि छोटा अधिकारी होने के बावजूद मर्सिडीज जैसी कई गाड़ी रखना और कई मकान तथा फ्लैट बनाना एक आम आदमी और ईमानदार अधिकारी के लिए बड़ा ही मुश्किल काम है लेकिन यह अधिकारी दिन-प्रतिदिन कम तनख्वाह होने के बावजूद भी करोड़ों अरबों रुपए का मालिक बना हुआ है। शिकायतकर्ता ने नगर निगम के इस अधिकारी विशाल कौशिक की संपत्ति की जांच करवाने की मांग की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि छुट्टी होने के बावजूद भी विशाल कौशिक और लोकेश गौड़ दफ्तर में आते हैं और कई लोगों के साथ लेन-देन का काम करते हैं।
सीएम विंडो पर दी शिकायत में शिकायतकर्ता भगत सिंह सैनी ने बताया कि विशाल कौशिक नाम का यह अधिकारी नगर निगम में अकाउंट ऑफिसर है और इसके साथ लोकेश गौड़ नाम का क्लर्क भी है। लोकेश गौड़, विशाल कौशिक के लिए सारा लेन-देन करता है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि फरीदाबाद में विशाल कौशिक के कई प्लॉट, मकान और फ्लैट जैसी संपत्तियां हैं। दिल्ली के सबसे पॉश बसंत कुंज इलाके में भी विशाल कौशिक ने कई प्रॉपर्टी बनाई हुई है। शिकायतकर्ता की मानें तो विशाल कौशिक के पास मर्सिडीज गाड़ी, होंडा सिटी ऑटोमेटिक के अलावा कई गाड़ियां है जिन पर वीआईपी नंबर है। वीआईपी नंबर लेने के लिए सरकार को फीस अदा करनी पड़ती है जो आम आदमी के बस की बात नहीं है। इसके अलावा लाखों रुपए की अपने बच्चों की स्कूल की फीस भरना भी एक आम अधिकारी के लिए मुमकिन नहीं है।
सीएम विंडो पर शिकायत कर्ता ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि विशाल कौशिक व लोकेश गौड के खिलाफ कार्रवाई की जाए और विशाल कौशिक की संपत्ति की जांच की जाए।