टुडे भास्कर डॉट कॉम
नई दिल्ली। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सीबीआई की विशेष अदालत ने कोयला घोटाले में सीबीआई की केस बंद करने की अर्जी को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि वो चाहती है कि इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ हो। इसके साथ ही केस की पूरी जांच होनी चाहिए। 27 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी।
कोल घोटाले मामले में सीबीआई को बड़ा झटका लगा है, सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उस समय तत्कालीन कोयला मंत्री थे कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि आखिर उस वक्त के कोयला मंत्री से पूछताछ क्यों नहीं की गई। 27 जनवरी को सीबीआई को अपनी स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में सौंपनी है।
इससे पहले 25 नवंबर को सुनवाई के दौरान स्पेशल सीबीआई जज भरत ने सीबीआई से पूछा था कि उसने कोयला घोटाले के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं की, जबकि हिंडाल्को को कोल ब्लॉक आवंटित किए जाने के वक्त 2005-09 के दौरान सिंह ही कोयला मंत्री भी थे। इस पर जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले में पीएम ऑफिस के अधिकारियों से पूछताछ की गई थी। उनके बयानों के आधार पर तत्कालीन कोयला मंत्री का बयान लेने की जरूरत महसूस नहीं हुई।