सिटी प्रेस क्लब ने मनाया प्रेस दिवस

सिटी प्रेस क्लब ने मनाया प्रेस दिवस
city press club faridabad
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजश शर्मा।
todaybhaskar.com
faridabad| सिटी प्रेस क्लब के तत्वाधान में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रुप में वरिष्ठ पत्रकार उत्तमराज एवं सौरभ भारद्वाज उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार राकेश चौरसिया द्वारा किया गया। सिटी प्रेस क्लब कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने एक दूसरे को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मंच के माध्यम से अपने-अपने विचार रखें।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में उपस्थित सदस्यों को प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में पत्रकारिता की परिभाषा बदल गई है, प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के साथ-साथ अब सोशल मीडिया भी एकाएक उभरकर सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को पत्रकारिता को एक मिशन मानते हुए बिना द्वेष भावना के सामाजिक बुराईयों के खिलाफ कार्य करना चाहिए और पीत पत्रकारिता से दूर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रेस को चौथे स्तंम्भ का दर्जा हासिल है, इसके बावजूद हमें अपनी मर्यादाओं का भी ध्यान रखना होगा। वरिष्ठ पत्रकार उत्तमराज ने कहा कि कई मुद्दों को लेकर पत्रकारों को भी कटघरे में खड़ा किया जाता है और इसके लिए पत्रकारों को भी अपनी सीमा रेखा का ध्यान रखना होगा। पत्रकारिता का मजबूत करने के लिए हम सभी को भी विशेष प्रयास करने होंगे, इसके लिए सभी पत्रकार साथी अपने अपने स्तर पर प्रयास करें। वरिष्ठ पत्रकार राकेश चौरसिया ने कहा कि आज के संघर्षपूर्ण दौर में सभी पत्रकारों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।  पत्रकार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं तभी सार्थक होंगी, जब सभी अपने कार्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष का पद पत्रकार जगत से जुड़े शख्स को ही दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं का पूरा अनुभव होता है। क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल एवं महासचिव संजय कपूर ने भी सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकानाएं दीं।
इस मौके पर पीएस माटा, भोला पाण्डेय, संजय चतुर्वेदी, शकुन रघुवंशी, प्रचार सचिव खेमचंद गर्ग, मनोज तोमर, पुष्पेंद्र राजपूत, पंकज सिंह, नरेश नरुला, नरेंद्र शर्मा, मुकेश सिंह, मुकेश वशिष्ठ, शिखा राघव, धीरज कुमार, ओमप्रकाश पांचाल, धीरज कुमार, मनोज भारद्वाज, कमल किशोर, खेमराज सिंह, यशपाल सिंह, राजकुमार, अनिल मेहता सहित अनेकों पत्रकार एवं छायाकार मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY