सीआईए ने पकड़ा चोरों का बड़ा गिरोह

सीआईए ने पकड़ा चोरों का बड़ा गिरोह
आरोपियों व उनसे लूट के बरामद सामान के साथ डीएलएफ अपराध शाखा की टीम।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। अपराध शाखा डीएलएफ ने सूचना के आधार पर छापा मारा और ठेका लूटने की योजना बना रहे एक गिरोह को काबू कर लिया। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने चोरी की कई वारदातों की बात कबूल की है। पुलिस ने उनको अदालत में पेश कर पांच दिन का रिमांड प्राप्त कर जब पूछताछ की तो काफी मात्रा में चोरी के मोबाइल, हार्डवेयर व कपड़े आदि बरामद किए हैं।
डीएलएफ अपराध शाखा के प्रभारी उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एएसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल सुभाष, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार को साथ लेकर बाईपास रोड स्थित श्मशान घाट के पास शराब का ठेका लूटने की योजना बना रहे लोगों को पकड़ा। जिनसे पूछताछ में कई चोरियों के मामलों का खुलासा होने का दावा किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में विशाल, सन्नी उर्फ सुकन्ती, पवन, सन्नी, दीपक व विजय शामिल हैं। इन लोगों ने थाना सराय ख्वाजा, सेक्टर 31 व ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है। उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि इनमें से अधिकांश युवक चोरी आदि के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। यह लोग जेल से बाहर आते ही अपना गिरोह बनाकर वारदातों में लिप्त हो जाते हैं। इन दिनों भी इन्होंने वारदातें कर लोगों की नाक में दम कर रखा था। इनके चोरी करने का तरीका भी अनोखा था। यह गिरोह अपनी कार रखता था और जिस किसी दुकान का ताला तोड़कर माल निकालकर कार में भर लेते थे और निकल जाते थे। जिससे इन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने में कोई दिक्कत नहीं होती थी। पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम की सफलता पर प्रशंसा की है और लोगों को जागरुक रहने की अपील की है।

फोटो नंबर सात- आरोपियों व उनसे लूट के बरामद सामान के साथ डीएलएफ अपराध शाखा की टीम।

LEAVE A REPLY