todaybhaskar.com
faridabad। सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ‘समर पार्टी का आयोजन किया गया। आयोजन का बच्चों ने पूरा इंज्वाय किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज जैसे डांस, ग्रुप डांस, टॉक शो आयोजित किए गए।
बच्चों ने पार्टी इंज्वाय करते हुए बीट द हीट का स्लोगन दिया और मिल जुलकर पूरे जोश के साथ पार्टी इंज्वाय की।
स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने भी बच्चों के साथ समय बिताया। प्रोग्राम में बच्चों को गर्मियों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और खान-पान के बारे में जानकारी दी गई। ताकि बच्चे गर्मियों के दिनों में किसी भी प्रकार की परेशानी में पड़ें। प्रोग्राम में स्कटीचर ने बच्चों को विभिन्न टिप्स दिए। टीचर ने कहा कि गर्मियों में अधिक से अधिक पानी और जूस पियें। साथ ही फल खाएं।
खाने के साथ-साथ पहनावे का भी ध्यान रखें। घर से बाहर धूप में निकलते समय छतरी का इस्तेमाल करें और टोपी पहनें। स्कूल की हेडमिस्टरेस ज्योति चौधरी ने इस अवसर पर बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि गर्मी के इस मौसम में अगर अपने ऊपर पर्याप्त ध्यान न दिया जाए तो तरह-तरह की मुश्किलें सामने आ सकती हैं। शरीर से अत्यधिक मात्रा में पसीना निकलने से जहां डीहाइड्रेशन की समस्या परेशान करती है, वहीं गंदगी भी कई बीमारियों की वजह बनती है। ऐसे में खाने-पीने का खास ख्याल रखा जाए तो शरीर के कमजोर होने और बीमारी पास आने की आशंका काफी कम हो जाती है। दूसरी तरफ खाने-पीने में लापरवाही और कुछ अन्य जरूरी बातों का ध्यान न रखने पर मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
उन्होंने बच्चों को बताया कि इस मौसम में शरीर में पानी का स्तर ठीक रखना बेहद जरूरी है। नारियल पानी इस मौसम में काफी मिलता है और यह इस मौसम में सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी होता है। उन्होंने कहा कि इस मौसम में मौसमी, तरबूज, खरबूजा आदि इस मौसम में काफी फायदेमंद होते हैं। यह आम का भी मौसम है, लेकिन आम को खाने में थोड़ी सावधानी बरतें। खाने से पहले आम को दो घंटे के लिए पानी में रखें, फिर उसका इस्तेमाल करें। बच्चों को इस मौसम में ऐसी चीजें नहीं खानी चाहिए, जो जल्दी खराब हो जाती हैं।
नूडल्स आदि पर रोक लगाएं। नींबू पानी नियमित रूप से दें। बच्चा खाना वापस ला रहा है तो उसे चावल और जौ की चीजें दे सकते हैं। इस अवसर पर बच्चों ने पार्टी को पूरा इंज्वाय किया।