सेक्टर 23ए स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के सीनियर बच्चों ने देखी फिल्म
TodayBhaskar
Faridabad| सेक्टर 23ए स्थित dronacharya public school के सीनियर क्लास के बच्चों ने हाल ही में जारी हुई फिल्म 12वीं फेल देखी। बच्चों ने कहा कि फिल्म बहुत ही मोटिवेशन देने वाली है और वह भी अपने जीवन में कुछ बेहतर करेंगे।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को शहर के एल्डिको मॉल के मिराज सिनेमा में 12वीं फेल दिखाई। इस फिल्म में एक ऐसे आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा की कहानी है जो 12वीं क्लास में फेल हो गए थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास के बाद वह यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और आज वह डीजीपी के रूप में देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस फिल्म को देखने के बाद बच्चों में उत्साह का संचरण हुआ। वह बोले कि चाहे जो हो जाए लेकिन वह भी अपने जीवन में अपने सपनों को पूरा करेंगे। इसके आगे चाहे जितनी भी दिक्कतों का सामना क्यों न करना पड़े, वह बिल्कुल नहीं झुकेंगे।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन नवीन चौधरी ने बताया कि हम समय समय पर बच्चों को विचार उत्तेजक विषयों पर फिल्में दिखाते हैं। इससे उन्हें जहां प्रेरणा मिलती है वहीं उन्हें मनोरंजन के रूप में अच्छा साहित्य भी प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि हमने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ जीवन को सिखाने वाले टूर पर भी ले जाते हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ ममता शर्मा, पीआरओ देशराज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
TodayBhaskar
Faridabad| सेक्टर 23ए स्थित dronacharya public school के सीनियर क्लास के बच्चों ने हाल ही में जारी हुई फिल्म 12वीं फेल देखी। बच्चों ने कहा कि फिल्म बहुत ही मोटिवेशन देने वाली है और वह भी अपने जीवन में कुछ बेहतर करेंगे।
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को शहर के एल्डिको मॉल के मिराज सिनेमा में 12वीं फेल दिखाई। इस फिल्म में एक ऐसे आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा की कहानी है जो 12वीं क्लास में फेल हो गए थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास के बाद वह यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और आज वह डीजीपी के रूप में देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस फिल्म को देखने के बाद बच्चों में उत्साह का संचरण हुआ। वह बोले कि चाहे जो हो जाए लेकिन वह भी अपने जीवन में अपने सपनों को पूरा करेंगे। इसके आगे चाहे जितनी भी दिक्कतों का सामना क्यों न करना पड़े, वह बिल्कुल नहीं झुकेंगे।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन नवीन चौधरी ने बताया कि हम समय समय पर बच्चों को विचार उत्तेजक विषयों पर फिल्में दिखाते हैं। इससे उन्हें जहां प्रेरणा मिलती है वहीं उन्हें मनोरंजन के रूप में अच्छा साहित्य भी प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि हमने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ जीवन को सिखाने वाले टूर पर भी ले जाते हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ ममता शर्मा, पीआरओ देशराज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फोटो- मिराज सिनेमा में फिल्म 12वीं फेल को देखते द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नवीन चौधरी एवं स्टूडेंट।