छोटी सरकार : करोड़ों की लागत से चमकने लगा वार्ड 32

छोटी सरकार : करोड़ों की लागत से चमकने लगा वार्ड 32
ward 32
कृष्णा कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगी हुई

-वार्ड पार्षद मनमोहन गर्ग के डिप्टी मेयर बन जाने के बाद वार्ड विकास को मिली तेजी
Yashvi Goyal

faridabad। नगर निगम फरीदाबाद के वार्ड 32 में तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वार्ड 32 में पिछले एक साल में 15 करोड़ के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। वार्ड में अब तक तीन कम्युनिटी सेंटर बनने के लिए पास हो चुके हैं जिन पर जल्द काम शुरू होगा। छोटी सरकार का एक साल पूरा होने पर टुडे भास्कर संवाददाता यशवी गोयल ने वार्ड 32 का जायजा लिया।
डिप्टी मेयर एवं स्थानीय पार्षद मनमोहन गर्ग का दावा है कि उनके वार्ड में एक साल में ही 95 प्रतिशत काम चुके हैं बाकि बचे हुए कामों को जल्द पूरा कराया जाएगा। वार्ड में आने वाली कृष्णा कॉलोनी मे ट्यूबवेल लगवाए गए हैं ताकि लोगों को पीने योग्य पानी मिल सके।
विकास कार्य के नाम पर चुनाव लडऩे वाले मनमोहन गर्ग ने जनता से किए वायदों को पूरा कर दिखाया है। एक साल में ही उन्होंने न केवल विकास कार्य किए बल्कि लोगों के लिए समय-समय पर चैरेटी भी करते रहते हैं। कृष्णा कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने बताया कि डिप्टी मेयर ने सबसे पहले लोगों के लिए सडक़ों पर काम करना शुरू किया, ताकि बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

कृष्णा कॉलोनी में हो रहे काम
कृष्णा कॉलोनी में दिखाई देता है कि पिछले एक साल में काम किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार छोटी-छोटी रोड जो इतने साल से बनी हुई नहीं थीं उन्हें टाइल्स लगवाकर बनवाया गया। पीने योग्य पानी के लिए टयूबवेल लगवाए गए हैं। लोगों को बिजली सुचारू व्यवस्था देने के लिए बिजली मीटर लगवा दिए गए हंै। लोगों की सुविधा के लिए शौचालय लगवाए गए हैं ताकि वार्ड में सफाई व्यवस्था बनी रहे।

ward 32

क्या कहते हैं लोग
-वार्ड निवासी विजय सिंह ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी में बहुत से काम हुए हैं।  अब यहां सडक़ और रोड बने दिखाई देते हैं। जिससे बच्चे रोड पर खेलते नजर आ जाते हैं।
-वार्ड निवासी गीता का कहना है कि वार्ड में सफाई व्यवस्था का बहुत ध्यान रखा जाता है। यहां के पार्षद ने शौचालय लगवा दिए ताकि महिलाओं को खुले में शौच न जाना पड़े।
-वार्ड निवासी मर्जिना ने बताया कि वार्ड में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वह समय-समय पर वार्ड का दौरा भी करते हैं ताकि लोगों को कोई भी समस्या हो तो वह उस समस्या को सुनकर उसका हल कर सके।

ward 32

मेरे वार्ड में अब तक 15 करोड़ रुपये के काम हो चुके हैं। वार्ड की सारी सडक़ें आएमसी करवा दी गई हैं। 10 ओपन जिम खुलवाए गए हैं। सेक्टर-15, 14 और अजरौंदा में कम्युनिटी सेंटर पास हो चुके हैं। इन पर जल्द काम शुरू होने वाला है। कृष्णा कॉलोनी में सारी सडक़ें और छोटी गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवा दी गई हैं।
-मनमोहन गर्ग, डिप्टी मेयर एवं वार्ड 32 के पार्षद

LEAVE A REPLY