टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद।फरीदाबाद में क्रिकेट को नई दिशाएं देने के लिए 14 दिसम्बर को राजा नाहर सिंह स्टेडियम,फरीदाबाद में प्रथम सेलिब्रिटी टी-20 एग्जीबिशन क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है। मैच का उद्घाटन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर 14 दिसम्बर को प्रात: 10:30 बजे करेंगे। पुरस्कार वितरण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे।
विधायक एवं राजा नाहर सिंह स्टेडियम रिवाईवल कमेटी के अध्यक्ष विपुल गोयल ने बताया कि वर्ष 2006 के बाद राजा नाहर सिंह स्टेडियम में कोई क्रिकेट मैच नहीं हुआ। फरीदाबाद में क्रिकेट का विकास एक प्रकार से रूक चुका है। नाहर सिंह स्टेडियम भी एक प्रकार से अनुपयोगी ही बनकर रह गया है। फरीदाबाद में क्रिकेट को नई दिशाएं देने व युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ नाहर सिंह स्टेडियम का पुनरूद्धार करने की दिशा में प्रथम सेलिब्रिटी टी-20 एग्जीबिशन क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है। विधायक का कहना है कि फरीदाबाद में टी-20 एग्जीबिशन क्रिकेट मैच आयोजित होने से खेल प्रतिभाओं के लिए नए अवसरों का शुभारम्भ होगा। फरीदाबाद में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के दिशा में नई राहे खुलेंगी। इस मैच को लेकर फरीदाबाद की जनता में हर्षित व उत्साहित है। मैच के आयोजन को लेकर नाहर सिंह स्टेडियम को चकाचक किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 14 दिसम्बर को फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह स्टेडियम में मुंबई हिरोज तथा भेजपुरी दंबग के बीच प्रथम सेलिब्रिटी टी-20 एग्जीबिशन क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है।