सतयुग दर्शन में बसंत उत्सव मनाया

सतयुग दर्शन में बसंत उत्सव मनाया
satyug darshan

Todaybhaskar.com
Faridabad| सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र वसन्धरा के विद्यार्थियों द्वारा बसंत उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मीरा तनेजा उपस्थित रहीं। साथ ही प्रधानाचार्य दीपेन्द्र कान्त भी उपस्थित रहे। मीरा तनेजा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारमभ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगीत शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के अन्दर आत्मविश्वास की प्रतीति कराना था।
नन्हे-मुन्ने तथा बड़े विद्यार्थियों ने स्वरस्वती वन्दना से कार्यक्रम आरमभ करते हुए राग हमीर, केदार, यमन आदि रागों सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुति दी। जो विद्यार्थी तबला अध्ययन कर रहे हैं उन्होंने तबले की प्रस्तुति दी, जो कथक सीख रहे हैं उन्होंने कथक की प्रस्तुति दी, जो गायन विधा सीख रहे हैं उन्होंने गायन की प्रस्तुति दी।
प्रधानाचार्य ने उपस्थित छात्र-छात्राओं हेतु विद्या दायिनी, विवेक दायिनी से विवेक और सदबुद्धि हेतु आग्रह किया कि वे सभी को बुद्धि प्रदान करें संगीत विद्या का प्रचार-प्रसार हो रहा है, ये बच्चे संगीत शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त ना केवल स्वयं को अपितु समाज को सही दिशा की तरफ प्रेरित करेंगे। प्रधानाचार्य ने आज के दिन का महत्व बताते हुए सभी विद्यार्थियों को जीवन में सन्तोष धारण करते हए धैर्य अपनाने के लिए प्रेरित किया 1योंकि एक धैर्यवान व्यक्ति ही इस विद्या को सीखकर इस शास्त्रीय संगीत रूपी धरोहर को आने वाली पीढ़ी तक सुरक्षित पहंचा सकता है। प्रसाद वितरण एवं केशव शुक्ला के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

LEAVE A REPLY