श्रावण के माह में भगवान को झूला झुलाने का अवसर पाकर खुश होते हैं भक्त
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता आश्रम) में श्रावण के माह में झूला उत्सव में भागीदारी करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में पहुंचने वाले भक्त भगवान को झूला झुलाकर खुद को गौरवान्वित समझते हैं।
यहां दिव्यधाम मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भगवान के दिव्य विग्रहों के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इस माह में भगवान श्रीकृष्ण को राधारानी के साथ झूले में झुलाया जाता है। बहुत सुंंदर झूले में बैठे राधाकृष्ण को झूला झुलाकर भक्त बड़े ही प्रसन्न होते हैं और ऐसा मानते हैं कि उनके परमात्मा भी प्रसन्न हो रहे हैं। ऐसा ही मानते हुए यहां बड़े भाव से भगवान को झूला झुलाते देखे जा सकते हैं। सुंदर रोशनी और फूलों से की सजावट भी देखते ही बनती है।
दिव्यधाम के अधिपति अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने बताया कि श्रावण के महीने में भगवान कृष्ण को झूला झुलाने का बड़ा महत्व माना जाता है। इस महीने वैसे भी हमारे गांवों में आज भी झूला झूला जाता है। जहां सभी एक दूसरे को झूला झुलाकर प्रेमभाव को बढ़ाते हैं। भगवान श्रीकृष्ण को झूला झूलना बड़ा पसंद था। ऐसे में हम अपने अराध्य को झूला झुलाकर न केवल अपने प्रेमभाव को प्रकट करते हैं बल्कि उनका आशीर्वाद भी प्राप्त करते हैं।