Todaybhaskar.com
faridabad| बल्लबगढ स्थित पंडित एल. आर. कालेज में 69वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात ध्वजारोहण से हुई। इस मौके पर कॉलेज संचालक एलसी भारद्वाज उपस्थित रहे। उन्होनें राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए कहा कि छात्र ही इस देश का भविष्य है|
छात्रों में देश- प्रेम, राष्ट्र-भक्ति की भावना भरना पाठ्यक्रम का हिस्सा है। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राधानाचार्य आरपी आर्य, वाईसचैयरमैन गौरव भारद्वाज, बीरेन्द षार्मा, सुनीता खुराना, आषिष षुक्ला, मंदीपबेरी उपस्थित रहे । उन्होने गणतंत्र दिवस के महत्व एवं सविधान के विषय में जानकारी प्रदान की। प्राधानाचार्य आरपी आर्य ने कहा कि छात्रोें का चहुमंखी विकास करना ही कालेज का कार्य है । कालेज राष्ट्रीय त्योहारो का आयोजन कर छात्रों में देश के प्रति प्रेम और लगन भरने का अहम जरिया है । इस मौके पर कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।