आज निकाल ले कैश, कल से पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

आज निकाल ले कैश, कल से पांच दिन बंद रहेंगे बैंक
state bank of india

Todaybhaskar.com
Desk| क्रिसमस का त्यौहार और नए साल का जश्न शुरू होने वाला है| इस जश्न का लुत्फ़ उठाने के लिए आपके पास कई प्लान भी होंगे| ऐसे में जश्न मनाने के लिए आपको भारी कैश की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन आपके इस प्लान पर बैंकों की बंदी का असर पड़ सकता है|
बताते चले कि 21 दिसंबर और 26 दिसंबर को सरकारी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है| जिसके चलते 5 दिन सरकारी बैंक बंद रहेंगे| इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट बैंक 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को चौथे शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेंगे. वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इस बीच 24 दिसंबर को बैंकों में कामकाज होगा. बता दें कि बैंक अधिकारिकों के एक यूनियन ने 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है|
जबकि ग्यारहवीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) 26 दिसंबर को हड़ताल करेगी|
ऐसे में आप आज ही बैंक से कैश निकलवा लें| क्योंकि आने वाले पांच दिनों में आपको भारी कैश की आवश्यकता पड़ सकती है|

LEAVE A REPLY