Todaybhaskar.com
faridabad| वृद्धों की सेवा करने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम 2डी-ब्लॉक ने एक वृद्ध महिला को सहारा देकर पुण्य का काम तो किया ही है साथ ही साथ एक अनमोल जिन्दगी को भी बचाया है।
दरअसल समिति के संचालक कृष्ण लाल बजाज को किसीे ने सूचना दी कि एक वृद्ध जिसका नाम सुनीता आयु लगभग 61 वर्ष पत्नी सुरेश खत्री चौक पर सीवर के पाईप में लेटी पड़ी है। कृष्ण लाल बजाज ने बिना समय गंवाए अपने साथियों के साथ मौके पर पहुचें और तुरंत उसे उठाकर वृद्वाश्रम में लेकर आए और इसकी लिखित सूचना चौकी इचार्ज एनएच-2 की दी। कृष्ण लाल बजाज ने चौकी इचार्ज को बताया कि इस वृद्ध महिला की देखभाल करने वाला कोई नहीं है इसलिए हम इसें आश्रम में ले आए है और जो भी हमसे बन पड़ेगा इस वृद्ध के लिए हम करेगें। इससे पहले भी ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम उन बुजुर्गो का सहारा बना है जिनका आगे पीछे कोई नहीं या किसी कारणवंश उन्हें घर छोडऩा पड़ा। वृद्धों को सहारा देने और उनकी देखभाल करने तक का सारा श्रेय जाता है कृष्ण लाल बजाज को जिन्होनें वृद्धों की सेवा के लिए ना कभी दिन देखा और ना कभी रात।