छात्रों एवं अभिभावकों का कैरियर काऊंसलिंग

छात्रों एवं अभिभावकों का कैरियर काऊंसलिंग
jiva public school
विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान अभिभावकों एवं छात्रों को मल्टीपल नेचर और मल्टीपल इंटेलिजेंस के विषय में बताते हुए।

career counseling of student and parents held at jiva
todaybhaskar.com
faridabad| सैक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम के साथ-साथ ‘‘कैरियर काऊंसलिंग’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम छात्रों एवं विशेषकर उनके अभिभावकों के लिए आयोजित किया गया जिसका मुख्य उदेश्य छात्रों को एक सही दिशा निर्देश देना है जिससे कि वे भी एक उचित विकल्प का चुनाव कर सकें और आने वाली आगे की कक्षा में वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें तथा अपने भविष्य का सफल निर्माण कर सकें।
विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य यह है कि अभिभावक एवं छात्र दोनों ही जागरूक हों कि उनके लिए क्या सही है व क्या सही नहीं है। इस कार्यक्रम में छात्रों के मल्टीपल इंटेलिजेंस एवं नेचर (प्रवृत्ति) को विशेषकर ध्यान में केन्द्रित किया गया जिससे वे उचित दिशा निर्देश को पाकर अपने भविष्य को सुनहरा बना सकें।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की अध्यापिकाओं ने अनेक क्रियाकलापों के द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों की शंकाओं एवं प्रश्नों का संतोषजनक समाधान किया और उन्हें कैरियर संबंधी प्रश्नों के बारे में बताया  विद्यालय में नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए अलग-अलग शाखाओं का प्रबंध है जिसमें उनके लिए विज्ञान एवं वाणिज्य विकल्प के रूप में उपस्थित है लेकिन ज़रूरत इस बात की है कि छात्र अपनी क्षमता एवं प्रकृति को ध्यान में रख कर ही विभाग का चुनाव करें। यह कार्यक्रम इसी बहुउद्ïदेशीय विषय पर आधारित था।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों कों आई0 सी0 एस0 ई0 पाठ्ïयक्रम के विषय में बताया। इसके साथ ही विद्यालय में चल रहे ‘इंडिया इन एक्शन’ कार्यक्रम के विषय में भी अभिभावकों को बताया गया कि इस कार्यक्रम में छात्र एवं अभिभावक भी बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने कहा कि हम अक्सर अपने बच्चों पर अपनी इच्छा को थोपते हैं, यह गलत है। हमें अपने बच्चों की प्रकृति एवं प्रवृत्ति को पहचानना चाहिए और उसी क्षेत्र में उसका विकास करना चाहिए इसी से बच्चे का संपूर्ण विकास संभव होता है। छात्रों को सही दिशा-निर्देश देना भी आवश्यक है।
कैप्शन :-1, 2 – विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान अभिभावकों एवं छात्रों को मल्टीपल नेचर और मल्टीपल इंटेलिजेंस के विषय में बताते हुए।
3 – छात्र एवं अभिभावक अपने नेचर एवं इंटेलिजेंस का परिक्षण करते हुए।
4 – प्रतिज्ञा लेते हुए छात्र एवं अभिभावक।

LEAVE A REPLY