फिर से आया बिजली उपभोक्ता को गलत बिजली बिल

फिर से आया बिजली उपभोक्ता को गलत बिजली बिल
rong bijli bill
गलत बिजली बिल दिखता बिजली उपभोक्ता

todaybhaskar.com
faridabad| उपभोक्ता को गलत बिजली बिल भेजने का मामला शांत नहीं हाे रहा है। नए सिस्टम के लागू होने के बाद उपभोक्ता के पास लगातार गलत बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। अब नया मामला सबडिवीजन नंबर-5 से सामने आया है। इसमें उपभोक्ता को 287 यूनिट का 83 लाख 88 हजार 183 रुपए का बिजली बिल भेजा है। उपभोक्ता को आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से बिल ठीक कराने के लिए बिजली दफ्तर के चक्कर काट रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
क्या है मामला
एनएच-5 निवासी राकेश ने बताया कि उनका बिजली बिल विमला के नाम पर है। लेकिन बिल पर नाम भी गलत प्रिंट था। बिल पर विमला की जगह विमल लिखा हुआ था। इसके अलावा बिल में 287 यूनिट का 83 लाख 88 हजार 183 रुपए का एमाउंट लिखा हुआ था। पहले तो बिल देखकर उन्हें विश्वास नहीं हुआ। लेकिन मीटर नंबर व एकाउंट नंबर देखा तो पता चला वह उन्हीं का बिल है। उन्होंने बताया कि वह बिल लेकर एक सप्ताह से बिजली दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। बिल ठीक न होने की वजह से बिल जमा करने की लास्ट तारीख भी निकल गई। राकेश ने कहा कि जब भी वे दफ्तर जाते कर्मचारी हड़ताल पर होने की बात कह कर उन्हें वापस भेज दिया जाता था।
सबडिवीजन नंबर-5 के एसडीओ कृष्णलाल ने बताया की साफ्टवेयर में आ रही दिक्कतों की वजह से कुछ दिक्कत आ रही है। लेकिन इसमें उपभोक्ता का परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर बिल गलत आया है तो सबडिवीजन में आकर उसे बिना किसी परेशानी के ठीक करा सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता राकेश का भी बिल ठीक कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY