Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| नामांकन की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद अब सभी पार्टियों के उम्मीदवार राजनीतिक मैदान में उतर चुके हैं, ऐसे में सबसे पहले और सबसे बड़ी रैली करने का फैसला बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो कुमारी मायावती ने लिया है जोकि 29 अप्रैल को फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के दशहरा मैदान में अपने पार्टी के उम्मीदवार मनधीर सिंह मान के लिए फरीदाबाद लोकसभा की जनता से वोटों की अपील करेंगे।
यह जानकारी देते हुए बसपा के प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने बताया कि भाजपा-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलु है और इन दोनों ही पार्टियों ने फरीदाबाद की जनता को लूटने का काम किया है।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को दलबदलू की संज्ञा देते हुए कहा कि चार साल भाजपा में रहने के बाद जब दाल नहीं गली तो कांग्रेस में पलटी मार ली और अब यहां से जमानत जब्त होकर वह किसी और पार्टी में चला जाएगा वहीं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गुर्जर पर हमला बोलते हुए कहा कि मामा-भांजे की कारगुारियों को जनता भली भांति जानती है और उन्हें वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी। मनधीर मान ने आज अपने दो चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, जिसमें पहला एनआईटी में तो दूसरा तिगांव में खोला गया। इन कार्यालयों पर चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी और लोगों को जोडऩे का काम किया जाएगा।
इस मौके पर हरियाणा प्रदेश प्रभारी बसपा डा. महेश ने बताया कि 29 अप्रैल को सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती एनआईटी के दशहरा मैदान में रैली को संबोधित करेगी, जिसके बाद पूरे फरीदबाद की राजनैतिक फिजा बदल जाएगी। इस अवसर पर पलवल जिला अध्यक्ष कमल गौतम, एनआईटी से करामत अली मौजूद रहे।