टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। फरीदाबाद के पाली क्रेशर जोन के नकली प्रधान एवं हाल में बहुजन समाज पार्टी के टिकट से बड़खल विधान सभा से चुनाव लड़ चुके धर्मबीर भड़ाना क्रेशर जोन में क्रेशर मालिकों से जबरन उगाही करते हैं । हाल में भड़ाना ने कुछ असमाजिक तत्वों संग पाली पुलिस चौकी में एसआई ईश्वर सिंह की मौजूदगी में एक क्रेशर मालिक निशांत शर्मा की पिटाई कर दी उस मामले में पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया उसमे भड़ाना का नाम गायब था जबकि उन्ही की शय पर शर्मा पर हमला किया गया । उस मामले में कुछ लोगों ने जमानत भी करवाया लेकिन शर्मा परिवार का आरोप है कि पुलिस मुख्य आरोपी धर्मबीर भड़ाना को बचाने का प्रयास कर रही है ।
शर्मा परिवार ने आयोजित रविवार को पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि भड़ाना क्रेशर जोन का नकली प्रधान है जबकि असली प्रधान करतार सिंह हैं । शर्मा परिवार ने पत्रकारों को एक वीडिओ भी दिखाया जिसमे धर्मबीर भड़ाना चिल्लाते हुए दिख रहे हैं । शर्मा परिवार के मुखिया जयकिशन शर्मा ने बताया कि में तत्कालीन एसीपी विनोद कौशिक की उपस्थिति में धर्मबीर भड़ाना ने लिखित रूप में वादा किया था कि निशांत शर्मा से कोई टोकन नहीं लिया जाएगा लेकिन बीस दिसंबर को भड़ाना ने कुछ आपराधिक तत्व के लोगों को भेजकर उनकी मशीनें बंद करवा दी जिसकी शिकायत स्थानीय चौकी में की गयी और जब शर्मा परिवार चौकी में पहुंचा तो भड़ाना ने अपने आदमियों संग निशांत शर्मा को पुलिस के सामने ही पीटा।
जय किशन शर्मा ने बताया कि असली गुनहगार धर्मबीर भड़ाना है जिसके कहने पर मेरे बेटे को पुलिस के सामने ही पीटा गया इसलिए धर्मबीर भड़ाना पर मामला दर्ज किया जाये और उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए । जय किशन ने बताया जिस दिन से उनके बेटे पर हमला किया गया उस दिन से पूरा परिवार खौफ के साये में जी रहा है उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रहीं हैं । उन्होंने भड़ाना ने उनके बेटे पर हमला इसलिए करवाया ताकि क्रेशर मालिक उससे खौफ खाते रहें और वो मनमर्जी वसूली करता रहे। शर्मा परिवार ने कहा कि अगर मुख्य आरोपी धर्मबीर भड़ाना पर कार्यवाही नहीं की जाती तो वो हरियाणा के डी जी पी इस मामले की शिकायत करेंगे । इस मौके पर नितिन शर्मा, निशांत शर्मा, अमित शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे ।