बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान को मिला मुस्लिम समुदाय का समर्थन

बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान को मिला मुस्लिम समुदाय का समर्थन
bsp leader mandheer singh maan,

चुनाव में मजबूती की ओर अग्रसर हो रहे हैं मान
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, अब लोग भी प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने के लिए खुलकर सामने आने लगे है। इसी कड़ी में बसपा प्रत्याशी मनधीर को जहां कल जाट समाज ने अपना समर्थन दिया वहीं आज मुस्लिम समाज ने उनके समर्थन में हुंकार भरते हुए उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दे दिया। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की खासी पकड़ है और मुस्लिमों के समर्थन मिलने के बाद मनधीर मान की स्थिति निरंतर मजबूत होती जा रही है।
सेक्टर-3 में आज बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान को एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अपना खुला समर्थन देने का ऐलान कर दिया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस दौरान मुस्लिम समाज ने कहा है कि कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ने ही मुस्लिम समाज का शोषण किया है इसलिए उन्होंने इस बार बीएसपी उम्मीदवार मनधीर सिंह मान पर भरोसा जताया है । उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी मनधीर मान ने कहा कि मुस्लिम समाज भाजपा व कांग्रेस राज में सदैव उपेक्षित रहा है और इस समाज को इन दोनों ही पार्टियों ने केवल और केवल वोटबैंक के रुप में प्रयोग किया है।
उन्होंने कहा कि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें दलित, मुस्लिम, पिछड़े व सहित छत्तीस बिरादरियों के हित है इसलिए वह आज खुले मंच से यह ऐलान करते है कि अगर जनता ने उन्हें लोकसभा भेजा तो वह मुस्लिम समाज के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे और उन्हें पूरा सम्मान देने का काम करेंगे। मनधीर सिंह मान ने कहा कि एक दिन पहले उन्हें जाट समाज ने समर्थन दिया था तो वही आज मुस्लिम समाज में खुले तौर पर समर्थन दिया है, जिससे वह बेहद उत्साहित है।

LEAVE A REPLY