Todaybhaskar.com
मुरैना। मुरैना -संसदीय क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने बताया कि बसपा सुप्रीमो बहन कु. मायावती जी शनिवार 4 मई को मुरैना के मेला ग्रारण्ड मंे प्रातः10 बजे जनसभा को सम्बोधित करेगी। श्री भड़ाना यहां एक होटल में ससंदीय क्षेत्र से आए पंच-सरपंचो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें अपील की कि वे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।
श्री भड़ाना ने सरपंचो से कहा कि आपके कंधो पर अपने अपने गांवो के विकास की जिम्मेदारी है। उन्होनें भरोसा दिलाया कि वे पूरे संसदीय क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवा कर हर वर्ग के लिए कार्य करेगें। उनका लक्ष्य मुरैना क्षेत्र का विकास कराना है यहां से पैसा कमाना नहीं। उन्होनें जोर देकर कहा कि सरकार से मिलने वाली सांसद निधि से दो गुना ज्यादा राशि यहां के विकास पर खर्च कर देगें।
श्री भड़ाना ने सरपंचो से कहा कि ग्राम पंचायतों में आय के साधन बढ़ाने के लिए कार्य करेगें और गांवो के आस-पास ही रोजगार के साधन विकसित कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्घ कराएगें। दो वर्ष बाद मुरैना के बेरोजगारों को रोटी कमाने के लिए मुंबई, सूरत, दिल्ली या अन्य कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उसे मुरैना में ही रोजगार उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर सिरमति के सरपंच मुकेश शुक्ला ने कहा कि वे बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना और उनके परिवार को पिछले 30 वर्षो से जानते है। श्री भड़ाना ने हमेशा जनता की सेवा करने का कार्य किया है। उन्होनें राजनीति को हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा करने का माध्यम बनाया है। श्री शुक्ला ने कहा कि वे राजनीति से ऊपर उठकर बसपा प्रत्याशी श्री भड़ाना को समर्थन करेगें और अपने समर्थकों से भी उन्हें विजयी बनाने की अपील करेगें।
इस अवसर पर उपस्थित सरपंच अल्ताफ खांन, निरपाल सिंह बघेल, रामकिशोर, इमरान खांन, कल्लू, साबिर अली, गबरी दण्डौतिया, विशम्भर शर्मा, नरेन्द्र दण्डौतिया, श्रीकांत टिकरौली, योगेन्द्र गुर्जर टिकरौली, सिराज चैना आदि ने कहा कि मुरैना ससंदीय क्षेत्र के लोगों ने कई नेताओं पर भरोषा किया लेकिन किसी ने भी यहां के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। इस बार यहां की जनता बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना पर भरोसा करने को तैयार है यहां के लोगों को पूरा भरोसा है कि श्री भड़ाना उन्हें धोखा नहीं देगें बल्कि पूरे मुरैना क्षेत्र का विकास करायेगें। सरपंचो ने यह भी भरोसा दिलाया कि वे 4 मई को अपने अपने गांव के लोगों के साथ समूूह बनाकर मेला ग्राउण्ड पहॅुचेगें और बहन कु. मायावती जी के ओजस्वी विचार सुनेंगे