Todaybhaskar.com
Faridabad| सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने प्रीपेड मोबाइल सेवा के अंतर्गत बीएसएनएल का दिवाली ऑफर पेश किया है जिसमें टॉप-अप पर फुल टॉक वैल्यू व 9प्रतिशत अतिरिक्त टॉक टाइम मिलेगा I यह ऑफर अखिल भारतीय स्तर पर दिनांक 25 .10 .2018 से 10 नवम्बर 2018 तक उपलब्ध होगा I
इसके अंतर्गत ग्राहकों को रूपये 80 /- के टॉप-अप पर फुल टॉक व निम्लिखित पर अतिरिक्त टॉक वैल्यू मिलेगी I
-रुपए 180 /- के टॉप – अप पर टॉक वैल्यू रूपये 190 /- होगी (5 .5 %अतिरिक्त )
-रुपए 410 /- के टॉप – अप पर टॉक वैल्यू रूपये 440 /- होगी (7 .3 %अतिरिक्त )
-रुपए 510 /- के टॉप – अप पर टॉक वैल्यू रूपये 555 /- होगी (9 %अतिरिक्त )
बीएसएनएल फरीदाबाद के प्रधान महाप्रबंधक एससी शर्मा ने बताया कि बीएसएनएल की ओर से हमारे निष्ठावान प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए यह दिवाली की शुभकामनाओं वाला ऑफर है I