ब्रहाकुमारीज द्वारा डायबिटीज से मुक्ति शिविर का आयोजन

ब्रहाकुमारीज द्वारा डायबिटीज से मुक्ति शिविर का आयोजन
brhmakumaris
प्रजापिता ब्रहाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा डायबिटीज(शुगर) से मुक्ति शिविर में भाग लेते गणमान्य लोग।

todaybhaskar.com
faridabad। प्रजापिता ब्रहाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग मेडिटेशन सेंटर सेक्टर-46 द्वारा दो दिवसीय डायबिटीज(शुगर) से मुक्ति शिविर अलविदा डायबिटीज का आयोजन आयशर स्कूल सेक्टर-46 के सभागार में किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.एस.एस बंसल मैनेजिंग डायरेक्टर मेट्रो अस्पताल, विशिष्ट अतिथि रितू कोहली प्रिंसीपल आयशर स्कूल, अतिथि राज सिंह बैंसला प्रधान आरडब्लूए सेक्टर-46, अजय गुप्ता प्रेजीडेन्ट बनारसी दास गुप्ता फाऊडेशन मौजूद थे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. श्रीमंत कुमार डायबिटीज विशेषज्ञ गलोबल अस्पताल बह्राकुमारीज मॉऊट आबू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी हरीश दीदी द्वारा की गई।
इस मौके पर डॉ.एस.एस बंसल ने डायबिटीज होने के कारण, निवारण तथा सम्पूर्ण नियंत्रण मार्गदर्शन किया। उन्होंने डायबिटीज से होने वाले गंभीर परिणामों के बारे मे भी लोगों को अवगत कराया। डॉ.एस.एस बंसल ने बताया कि किस तरह हम व्यायाम, दिनचर्या और खानपान में सुधार से इस गंभीर समस्या से निजात पा सकते है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ.श्रीमंत कुमार ने बताया कि डायबिटीज को किस तरह राजयोग मेडिटेशन से भगाया जा सकता है। उन्होनें बताया कि दिन में अपने शरीर के लिए केवल 30-40 मिनट का समय देने पर आप डायबिटीज से मुक्त हो सकते है।

LEAVE A REPLY