देश को विश्व गुरू बनाने में जुटें ब्रह्माकुमारी: उद्योग मंत्री

देश को विश्व गुरू बनाने में जुटें ब्रह्माकुमारी: उद्योग मंत्री
brhmakumaris,

-ब्रहमाकुमारीज ने किया सामूहिक राजयोग
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से  सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में विश्व शांति के लिए सामूहिक राजयोग का आयोजन किया गया। इस मौके पर ओम शांति रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर बीके आशा दीदी एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेक्रटरी बृज मोहन भाई मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री विपुल गोयल एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने शिरकत की।
परिसर में मौजूद भाई-बहनों को राजयोग कराते हुए बीके आशा दीदी ने कहा कि आज हर इंसान परेशान है। उसे नहीं पता कि शांति कैसे प्राप्त की जाती है। इसलिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से समय-समय पर सामूहिक राजयोग का आयोजन किया जाता है। ताकि राजयोगियों की किरणे इस प्रकृति में मिलकर लोगों को शांति प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लोग राजयोग के प्रति आगे बढ रहे हैं। हर बार राजयोगियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत देश को विश्व गुरू बनाने का सपना ब्रह्माकुमारी संस्थान पूरा कर रहा है। यह संस्थान लोगों को राजयोग का मार्ग दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की इस भागदौड भरी जिंदगी में योग बहुत आवशयक हो चुका है और यह राजयोग तो मन को शांति प्रदान करता है। यदि मन स्वस्थ है तो शरीर भी स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने कहा कि केंद्र की ओर से उनके पास प्रस्ताव आया था कि शहर में किसी मार्ग को ब्रह्माकुमारी के नाम से जाना जाएं। जिसको लेकर मनमोहन गर्ग ने बताया कि बीपीटीपी चौक को आने वाले दिनों में ब्रह्माकुमारी चौक के नाम से जाना जाएगा। जिससे लोगों में राजयोग के प्रति और भी रूची बढ़ेगी।
इस अवसर पर राजयोगीनि शुक्ला दीदी, राजयोगिनी ऊषा दीदी, डीसीपी विक्रम कपूर, बीके पूनम, बीके प्रिया व अन्य मौजूद रहे। भाई-बहनों के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन भी किया गया।

LEAVE A REPLY