Todaybhaskar.com
faridabad। हरियाणा की समृद्ध संस्कृति और कला का बॉलीवुड भी कायल है। हमारे प्रदेश के खेल पर आधारित दंगल और सुलतान फिल्म ने खासा तहलका मचाया था। बॉलीवुड कलाकार सलमान खान और आमिर खान भी हरियाणा के कलाकारों और खिलाड़ियों का लोहा मानते हैं।
पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा सूरजकुंड मेले की तैयारियों का जायजा लिया तो साथ ही मेले के विस्तार और विशेषताओं पर भी चर्चा की। सूरजकुंड में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रामबिलास शर्मा ने कहा कि दो फरवरी से शुरू होने वाला अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला कला को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित किया जा रहा है। जिसमे देश-विदेश के हस्तशिल्पी भाग ले रहे है और इस बार थीम स्टेट पहली बार यूपी है वहीं पार्टनर कंट्री किर्गिस्तान है। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश का कल्चर और क्राफ्ट दर्शको को देखने को मिलेगा जिसमे अयोध्या की झलक और बनारस के घाट शामिल होंगे। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेले की शुभारम्भ में शिरकत करेंगे। श्री शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मेले की चौपाल पर ब्रज की रासलीला का खास मंचन होगा। वहीं हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनभर दिखाएं जाएंगे। पत्रकारों ने जब सवाल पूछा की योगी आदित्यनाथ मेले का शुभारम्भ करेंगे तो ऐसे में मेले में भगवाकरण किया जा रहा है। जिस पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे तिरंगे में भी मुख्य रूप से भगवा रंग खास है। ऐसे में भगवे की बात करना ठीक नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिन्हे भगवे से एलर्जी है वह यह मेला जरूर देखें।
श्री शर्मा ने कहा कि मेले में पिछली कमियों से सबक लेते हुए सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि खरीदारी को ’यादा से ’यादा कैशलेस किया जाएगा। मेले में 1168 स्टाल लगाए जा रहे हैं। इनमें 700 स्टालों पर चार बैंकों की ओर से स्वाइप मशीनें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 30 देश मेले में शामिल होंगे।
हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक समीरपाल सरो ने बताया कि मेले के माध्यम से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही, सरकार की कल्याणकारी नीतियों को भी आम आदमी तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मेयर सुमन बाला, चेयरमैन अजय गौड़, टूरिज़्म एमडी समीर पाल सरो, जिला उपायुक्त अतुल कुमार सहित पर्यटन निगम के अधिकारी मौजूद थे।
31एफबीडी-1
प्रदेश के पर्यटन मंत्री प्रो. रामविलास शर्मा सूरजकुण्ड स्थित होटल राजहंस में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए साथ है एमडी समीरपाल सरो व उपायुक्त अतुल कुमार।