Todaybhaskar.com
faridabad। तिगांव रोड पर बुधवार दोपहर अग्रवाल कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जमकर चाकूबाजी हुई और एक.दूसरे के सिर पर डंडों से हमला किया गया। इस घटना में दोनों ओर से पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से एक आरोपी को भी गंभीर चोट आई हैं, जबकि चार छात्र दूसरे गुट के घायल हुए हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया हैए जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
अग्रवाल कॉलेज के सामने बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर डंडे व चाकू चले। जिसमें एक ओर से कॉलेज के छात्र सोनू बी.कॉम सीए, हितेश उर्फ मोनू बीकॉम, अमित व अर्जुन सोलंकी चाकू लगने से घायल हो गए। जबकि दूसरी ओर से गौतम खटाना बीबीए प्रथम वर्ष निवासी फरीदपुर को गंभीर चोटें आई। उसके साथ सोनू नामक युवक निवासी तिगांव का था। जो झगड़े के समय मौके से फरार हो गया। घायल गौतम खटाना का कहना है कि करीब दो माह पहले उसका व उसकी कक्षा में पढ़ने वाले जहान व यमन का झगड़ा हो गया। जिनका बाद में राजीनामा भी हो गया। बुधवार को वह कॉलेज आ रहा था, तभी पुरानी रंजिश के चलते जहान के रिश्ते में लगने वाले भाई हितेश उर्फ मोनू निवासी मच्छगर, सोनू निवासी नंगला भीकू का सहित अन्य युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। जिस कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसने अपने बीच-बचाव में उनके चाकू को छीनकर उन पर हमला बोल दिया। इधर, दूसरी ओर शिकायतकर्ता हितेश उर्फ मोनू ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कॉलेज के गेट के पास खड़ा था, तभी गौतम खटाना व उसके दोस्तों ने उन पर चाकूओं से हमला बोल दिया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
शहर थाना प्रभारी योगवेंद्र सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी घायल हुए गौतम खटाना को अपने साथ थाना ले आई, जबकि अन्य घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी सोनू भारद्वाज की तलाश शुरू कर दी है। झगड़ा अग्रवाल कॉलेज के सामने तिगांव रोड पर हुआ था।
क्या कहते है प्राचार्य
प्राचार्य डा.कृष्णकांत गुप्ता का कहना था कि वह कॉलेज के काम से रोहतक में है। छात्रों का झगड़ा कॉलेज के बाहर तिगांव रोड पर हुआ था। कॉलेज का इस झगड़े से कोई सरोकार नहीं है।